टेक्नोलॉजी

WhatsApp Oldest Message, ऐसे खोजे तुरंत

By Pawan Kushwaha

Updated On:

Follow

आज के समय पर अगर आपसे किसी से बात करना है तो आप फोन कॉल का इस्तेमल करते हैं लेकिन अगर आपके पास इंटरनेशनल सर्विस नहीं है तो आप व्हाट्सएप कॉल पर बात करते हैं।

WhatsApp-Oldest-Message-Find-To-Simpal-Tricks

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

 

ठीक ऐसे ही अगर आपको किसी के पास मैसेज सेंड करना होता है तो आप ईमेल का इस्तेमल ना करके व्हाट्सएप का इस्तेमल करते हैं और ऐसा इसलिए है, की व्हाट्सएप की जो यूजर इंटरफेस है वह ईमेल के यूजर इंटरफेस से काफी सरल है जिसकी वजह से व्हाट्सएप का इंपोर्टनस बढ़ जाता है और यूजर के बीच में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

Whatsapp Oldest Chat पुराने मैसेज:

अगर आप भी व्हाट्सएप इस्तेमल करते हैं तो यह प्रोबलम आपको कहीं ना कहीं फेस करना पाड़ा ही होगा कई बर आप पुराने मैसेज को व्हाट्सएप पे खोजने के लिए बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हो और आपको वो मैसेज मिल भी नहीं पता है, आज हम यही जानेंगे की व्हाट्सएप की पुरानी चैट को आप कैसे सर्च करके तुरंत पता कर सकते हैं।

WhatsApp Oldest Chat पता करने का Condition:

अगर आपको व्हाट्सएप की पुरानी चैट को पता या सर्च करना है तो आपको कई सारे कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है जो नीचे दिए गए हैं-

  1. सबसे इंपॉर्टेंट आप जिस Chat को सर्च कर रहे हैं वह चैट डिलीट नहीं होनी चाहिए।
  2. आप जिस मैसेज को सर्च या तलाश रहे हैं वह Disappeared नहीं होना चाहिए।
  3. आप जिस मैसेज या मीडिया फाइल को तलाश रहे हैं वह WhatsApp Data Deleting प्रक्रम के अंतर्गत होना चाहिए।
  4. आपके द्वारा कभी चैट का Clear Cach नहीं होना चाहिए।

WhatsApp Oldest Chat पता करने के तरीकें:

WhatsApp Oldest Message पता करने के कई तरीके हैं लेकिन हम 2 तरीके के बारे में बात करेंगे जो सरल और आसान है…

WhatsApp Oldest Text SMS:

WhatsApp पर टेक्स्ट मैसेज खोजना उतना ही आसान है जितना आप अपने मोबाइल गैलरी से फोटो और फिल्में खोजते हैं लेकिन इसके लिए आपको उस फिल्म के फाइल का नाम याद रखना पड़ता है।

ठीक इसी प्रकार से आपको व्हाट्सएप की पुराने मैसेज को खोजने के लिए उसे रिलेटेड कुछ कीवर्ड को याद रखना होगा।

1. Process प्रक्रिया:

इस प्रक्रम को करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना है इंश्योर इससे पहले आप अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट जरूर करें।

WhatsApp-Oldest-Chat

अब आपके सामने व्हाट्सएप का होम इंटरफेस दिखाई देता है जिसमें टॉप पर आपको एक सच बार मिलता है इस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको जो चीज चाहिए उससे रिलेटेड कीवर्ड्स को सर्च करना है।

अब उस रिलेटेड कीवर्ड से जुड़े सभी मैसेज आपके सामने होंगे इस तरह से आप बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में आप अपना पुराना से पुराना मैसेज ढूंढ पाएंगे।

2. Process प्रक्रिया:

इस पराक्रम को भी करना बहुत आसान है लेकिन इसको आप हाईवी फाइल्स को सर्च करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp-data-and-storage

इसके लिए आपको व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना है राइट साइड के थ्री डॉट पर क्लिक करना है, आपको स्टोरेज एंड डाटा में चले जाना है वहां पर आपको मैनेजिंग डाटा का ऑप्शन मिलेगा।

अब आप एक चीज नोटिस कर रहे हैं जिसके साथ अपने हैवी फाइल्स को शेयर किया है या ज्यादा मैसेज शेयर किया है उनके नाम सबसे ऊपर हैं।

कहने का तात्पर्य यह है कि आपने जिसके साथ Chat ज्यादा किये है उसका चैट स्टोरेज ज्यादा होगा और सबसे ऊपर होगा

अब आप यहां से आप आसानी से पता लगा सकते हैं आपने जो बड़ी फाइल भेजी है किसी यूज़र के साथ शेयर किया है।

इससे आप उन मैसेज को आसानी से ढूंढ पाएंगे जिनका फाइल साइज ज्यादा है।

Conclusion:

सब कुछ मिला-जुला कर बताएं तो इस प्रक्रिया के वजह से आपके समय का बचाव होता है।

आपको अनवांटेड मैसेज देखने की जरूरत नहीं पड़ती है आप डायरेक्ट मैसेज को कीवर्ड की मदद से सर्च कर लेते हैं।

आपको व्हाट्सएप की डैशबोर्ड पर अनवांटेड तरीके से स्क्रोलिंग करना नहीं पड़ता है।

Pawan Kushwaha

नमस्कार,मैं पवन कुशवाहा-अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत दिसंबर 2023 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

RELATED POST

LATEST POST

Leave a Comment

Diwali 2024 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी मोमोज JANMASHTAMI 2024: श्री कृष्ण की अनमोल लीलाएँ जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन जन्माष्टमी 2024: कैसे करें कान्हा का स्वागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: महत्व और पौराणिक कथाएँ गर्मियों में घर को ठंडा रखने के आसान तरीके SamSung Galaxy S25 Ultra Display Size Leaks And Rumors Kalki Movies को देखने पर मजबूर कर देंगी ये 10 बातें अक्षय कुमार से जुड़े 5 रोंचक फैक्ट