टेक्नोलॉजी

Vivo Y17s सिर्फ ₹10000 में, MediaTek Helio G85

By Sneha Kushwaha

Updated On:

Vivo Y17s सिर्फ ₹10000 में, MediaTek Helio G85 क्या आप भी एक बजट फ्रेंडली फोन खोज रहे हैं और आपका बजट सिर्फ ₹10000 है तो आप सही जगह पर हैं, और आप व्हाट्सएप, फेसबुक के साथ-साथ थोड़ी मल्टीटास्किंग भी करना चाहते हैं तो आपके लिए Vivo Y17s एक बेस्ट फोन हो सकता है।

VIVO Y17s
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Highlights:

Key FeaturesDetails
Display6.56 inches (16.55 cm), LCD Display, 60Hz
Memory4GB RAM, 64GB ROM
ProcessorMediaTek Helio G85, Octa Core
Camera50 MP + 2 MP Dual Rear & 8MP Front Camera
Battery5000 mAh Battery with 15W Fast Charging
USPFuntouch OS 13 Global, IP5X Dust Resistant & IPX4 Water Resistant

Design:

अगर बात करें हम इसके डिजाइन एंड लुक की तो काफी क्रिस्पी डिजाइन है और इसका जो वज़न है 186g होने की वजह से काफी लाइटवेट है इस वजह से इसका जो Hand फीलिंग है वह काफी अच्छा होने वाला है, Vivo Y17s मे टाइप सी पोर्ट का प्रयोग किया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 15 वाट की चार्जिंग भी है और कुछ एडीशनल फीचर्स जो नीचे आपको दिया है।

Full Specifications:

  • Vivo Y17s Dimensions- In CM (WxDxH): 7.54×0.80×16.37
  • Vivo Y17s Weight- 186g

Processor:

Processor Details 
Processor NameHelio
Processor VariantG85
Additional Processor DetailsProcess Node: 12 nm
Processor BrandMediaTek
CPU SpecsCPU Clock Speed: 2 × 2.0 GHz and 6 × 1.8 GHz
Number of Cores8
Storage Specifications 
Maximum Card Capacity1000 GB
Memory Card TypeMicroSD Card
Internal Storage64GB GB
Memory Card SupportedYes
OTG SupportYes
Screen SpecificationsAdditional Screen Specifications
Type: LCD83 Percent NTSC,
Refresh Rate: 60 HzLight-Emitting Material: LED,
Touch Type: Multi-Touch2.5D Flat Flame Design,
Resolution: 1612 x 720 pixels840 Nits Peak Brightness
Screen Size in CM: 16.55 cm 
Pixel Density: 269 ppi 
Screen Size in Inches: 6.5 Inches
Network Technology 
Data Generation Supported4G
2G Bands Supported2G GSM : 850/900/1800 MHz
3G Bands Supported3G WCDMA : B1/B5/B8
Network Technology SupportedLTE
4G Bands Supported4G FDD-LTE: B1/B3/B5/B8,
 4G TDD-LTE: B38/B40/B41 (2535-2655 MHz)
 

Vivo Y17s Camera 📷  Price पॉइंट के हिसाब से देखा जाए तो इसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का दिया गया है, लेकिन सेकेंडरी सेंसर आपको 8 मेगापिक्सल ही मिलेगा दोनों कैमरा से आप एचडी फोटो निकाल सकते हैं बैक मैं आपको ड्यूल रेयर सेटअप देखने को मिलता है जिसके साथ एलइडी लाइट भी है।

Vivo Y17s With Box Accessories 📦  बॉक्स में आपको मोबाइल फोन उसके साथ एक प्रोटेक्टिव फिल्म जो उसपर लगा हुआ है, कुछ यूजर मैन्युअल गाइड मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए चार्जर, टाइप A To C केबल, सिम इजेक्टर टूल, वारंटी कार्ड, क्विक स्टार्ट गाइड।

Vivo Y17s Durability & Resistance  ऐसे इस फोन की ड्युरेबिलिटी की बात की जाए तो काफी ड्यूरेबल है काफी लंबे समय तक उसे कर सकते हैं मटेरियल के वजह से लेकिन बात करें हम इसकी रेजिस्टेंस टाइप कि इसमें आपको वाटर रेसिस्टेंट और DUST रेजिस्टेंस दोनों देखने को मिलता है IP54 वॉटर रेजिस्टेंस तथा IP5X डस्ट रेजिस्टेंस।

Vivo Y17s Battery 🔋 इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है टेक्नोलॉजी टाइप है लिथियम आयन बैट्री उसको चार्ज करने के लिए 15 वाट का C टाइप चार्जिंग है बात करें बैटरी लाइफ के तो डेली यूसेज के हिसाब से आपकी बैटरी 15 से 20 घंटे की बैकअप दे सकती है।

DrawBack कमियाँ:

Vivo Y17s अगर आप एक 5G फोन परचेस करने की सोच रहे हैं तो अफसोस की बात यह है कि Vivo Y17s में 5G देखने को नहीं मिलता है, अगर आप सोच रहे हैं की बहुत ही बेहतर कैमरा क्वालिटी है तो आपके यहां पर भी कंप्रोमाइज करना पड़ेगा लेकिन प्राइस पॉइंट के हिसाब से अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो मेरे को सफिशिएंट लगा।

Conclusion:

अगर आप मन बना लिया है ₹10000 के अंदर कोई फोन लेने के लिए तो यह फोन आपके लिए अच्छा हो सकता है ₹10000 की रेंज में जो चीज इस फोन में पैक होनी चाहिए मेरे तरफ से सफिशिएंट लगा बाकी आपकी मर्जी अगर आप यह प्रोडक्ट लेना है तो नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए।
ये भी पढ़े-

 

Sneha Kushwaha

नमस्कार,मैं स्नेहा कुशवाहा अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत अप्रैल 2024 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, लाइफस्टाइल और ट्रेंडिंग न्यूज से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment