टेक्नोलॉजी

Instagram Reels वायरल कराना है तो, 5 मंत्र जान लो

By Sneha Kushwaha

Updated On:

Follow

आजकल  सोशल मीडिया पर हर कोई किसी न किसी टैलेंट के वजह से वायरल है परिचित है लेकिन आपने कई बार यह भी नोटिस किया होगा कि जिनके पास कोई टैलेंट नहीं है उनकी भी वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल होती है और कुछ ऐसे घटिया वीडियो भी होते हैं जो वायरल होने के काबिल नहीं होते हैं लेकिन वह भी वायरल होते हैं तो ऐसा कौन सा मंत्र है वायरल करने का, आज की इस आर्टिकल की मदद से हम जानेंगे ऐसे पांच तरीके, जिससे आप अपना Instagram Reels को वायरल कर सकते हो।

Instagram Par Reels Viral Kaise Karen

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

1. Instagram Reels Viral: Trending # Hashtag

कई लोग यह सोचेंगे कि # Hashtag से इंस्टाग्राम Reel कैसे वायरल हो सकता है तो आपको मैं बता दूं कि कई बार क्या होता है कोई # Hashtag इतना ज्यादा पॉपुलर होने लगता है, उसका जब ट्रेंड चलता है तो हर क्रिएटर उस # Hashtag का Use करते है और Viewers देखने के लिए पार्टिकुलर उस # Hashtag को सर्च करता है, अगर आपने कोई रील बनाया है इस # Hashtag का उपयोग करके, तो आपका Reel Viewers के फीड में आएगा जिससे आपके रील पर Views आने चांस बढ़ जाते हैं।

Viral # Hashtag आपने एक चीज जरूर नोटिस किया होगा जब भी आप पोस्ट करने जाते हैं इंस्टाग्राम पर, वहाँ पर आप जो भी #Hashtag का उपयोग करते हैं, तो उस #Hashtag का इस्तेमाल कर कितने पोस्ट अब तक हुआ।

Your Common Question:

लेकिन आपके मन में अभी भी यह क्वेश्चन बन रहा है कि क्या वह जो # Hashtag पहले से पॉपुलर है उस # Hashtag पर वीडियो बनाने से मेरा वीडियो पॉपुलर हो सकता है बिल्कुल हो सकता है अगर आपके कंटेंट में दम है तो जब भी Viewers उसको देखता है तो वह उस # Hashtag फीड में रैंक करता है इसके वजह से आपकी वीडियो का रिकमेंडेशन ज्यादा होता है।

लेकिन आपके मन में एक क्वेश्चन और भी बन रहा होगा कि अगर मैं कोई फ्रेश # Hashtag Use करता हूं तो क्या उस # को वायरल करेगा इंस्टाग्राम बिल्कुल करेगा क्योंकि हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को उसके क्रिएटर द्वारा इक फ़्रेश कंटेंट की ही जरूरत होती है।

2. Instagram Reels Viral: Trending Audio 

इंस्टाग्राम की Reel को वायरल करने के लिए ट्रेनिंग ऑडियो वाला फीचर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं क्या है इस फीचर में डिटेल में जानेंगे…

इंस्टाग्राम Reel वायरल करने के लिए ट्रेडिंग ऑडियो वाला जो फीचर है वह से ट्रेंडिंग # Hashtag के तरह ही काम करता है लेकिन इसमें आपको Reel फीड में रैंक करने की जो संभावनाएं होती है वह # Hashtag के मुकाबले काफी ज्यादा होती है क्योंकि कई बार क्या होता है Viewers को जो सॉन्ग पसंद आ जाता है वह उस सॉन्ग पर बने सभी Reels को देखना चालू कर देता है।

इन ऑडियो की मदद से आपकी जो वीडियो है वह Viewers के लिए इंगेजमेंट का काम करती है और उनको आपके वीडियो पर ज्यादा देर तक इंगेज करके रखती है इससे Reels फीड में रैंकिंग बढ़ जाती है।

Trending Audio Using Myths:

कई बार आप यह भी सुने होंगे कि इस ऑडियो पर वीडियो मत बना इस पर ज्यादा वीडियो बना हैं इस ऑडियो पर वीडियो बना इस पर कम Video बने हैं, वीडियो वायरल होने का चांस ज्यादा है तो आपको बता दें दुबारा से यहां पर आपका कंटेंट ही पावरफुल होगा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कम वीडियो बनने से आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी लेकिन एक चीज का फायदा होगा।

जैसा कि ऑडियंस का मन होता है कि अगर उसको कोई सॉन्ग पसंद आ जाता है तो वह उस  Audio पर क्लिक करता है और उसे रिलेटेड सभी Reels को देखना शुरु करता है तो उस ऑडियो पर कंटेंट कम होने के कारण वहां पर आपका भी कंटेंट, उसके फीड में आने का चांसेस बढ़ जाता है।

3. Instagram Reels Viral: Creator Consistency 

यह सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट है आप किसी भी प्लेटफार्म पर वीडियो क्रिएटर हैं, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है क्या आप वायरल होना चाहते हैं तो आपको एक बात का गांठ बांध लेनी है कि हमें काम तो करनी है लेकिन कंसिस्टेंट हो करके करनी है।

Consistent होने के फायदे:

  1. इससे आपके प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।
  2. आपकी कम्युनिकेशन स्किल मजबूत होती है।
  3. अगर आप एक रूटीन की तरह सेटअप कर लेते हो तो आपका वायरल होने की संभावना है वह बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
  4. आपको किस टॉपिक पर काम करना है कैसे काम करना है इसके बारे में Idea आना शुरू हो जाता है।
  5. सबसे इंपॉर्टेंट इससे आपको प्लेटफार्म पहचान की कोशिश करती है चाहे आप जिस भी प्लेटफार्म पर वर्किंग कर रहे हैं।
  6. इससे आप ऑडियंस के दिल में जगह बनाते हैं और अपने वीडियो के माध्यम से उनको याद दिलाते रहते हैं कि मैं अभी सोशल मीडिया पर हूं विलुप्त नहीं हुआ हूं।

Consistent न होने नुकसान:

  1. सबसे बड़ा नुकसान है कि आप ऑडियंस के दिल में जगह नहीं बना पाते है क्योंकि आप 6 महीने में एक बार वीडियो डालेंगे तो आपको कौन याद रखेगा।
  2. आपके और एक क्रिएटर के बीच में जो इंटरेक्शन होता है वह कम होता है।
  3. कोई भी Social प्लेटफार्म आपको Push करने में संकोच करता है क्योंकि उसको लगता है कि आप उसके लिए कंसिस्टेंसी से काम नहीं कर रहे हैं।
  4. इससे आपके एनालिटिक ग्राफ पर भी असर पड़ता है।

Note: आप में से बहुत सारे लोग यह बोलेंगे कि कई सारे ऐसे क्रिएटर है जो महीने में एक वीडियो डालते हैं और कई तो 2 महीने-3 महीने पर एक वीडियो डालते हैं तो वह जो दौड़ था, कुछ और था लेकिन अभी सब कुछ चेंज हो चुका है अभी क्वालिटी में के साथ क्वांटिटी पर भी काम करना होता है लेकिन एक इंपॉर्टेंट बात आपके कंटेंट Category पर भी फर्क पड़ता है।

4. Instagram Reels Viral: Instagram Personal Camera 

इस मंत्र की मदद से आप इंस्टाग्राम पर Reels को वायरल करना आपके लिए खेल हो सकता है लेकिन इसमें आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी आप अपना जो भी Reel अपलोड करते हैं उन सभी Reel को अपने Gallery से अपलोड न करके इंस्टाग्राम के कैमरे से सूट करें और इंस्टाग्राम क्रिएटर टूल से इसे एडिट करें तो आपके वीडियो वायरल होने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

ऐसा कैसे हो सकता है चलिए इसको डिटेल में जानने की कोशिश करते हैं अगर आप अपने मोबाइल गैलरी से कोई वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो वह डुप्लीकेट भी हो सकता है, किसी का कॉपी भी हो सकता है लेकिन जब आप इंस्टाग्राम की कैमरे से शूट करते हैं वीडियो को तो, इंस्टाग्राम को यह लगता है कि यह फ्रेश और जेनुइन कंटेंट है और आपको बता दूं कि यह कोई हवाई फायर नहीं है आप का इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं।

इसके फायदे:

  1. इंस्टाग्राम अपने प्लेटफार्म के हिसाब से आपकी पोस्ट फाइल को कंप्रेस करता है।
  2. इससे Viewers के सामने पोस्ट का View तेजी से हो पता है जिससे ऑडियंस इंस्टाग्राम से इंगेज रहती है।
  3. इसमें आपको सफिशिएंट फिल्टर मिलता है जो आप अपने वीडियो और फोटों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. इसका एडिटिंग टूल आसान होता है दूसरे एडिटिंग टूल के मुकाबले।
  5. इंस्टाग्राम अपने सरवर के हिसाब से आपके पोस्ट को ऑप्टिमाइज करता है।

इसके नुक़सान:

  1. पोस्ट फाइल कंप्रेशन के कारण वीडियो की क्वालिटी घट जाती है।
  2. इसमें आप हाई लेवल एडिटिंग नहीं कर पाते हैं।
  3. इससे आप मनपसंद शूटिंग नहीं कर पाते हैं।
  4. इंस्टाग्राम सरोवर के कारण इसमें फाइल क्रप्ट होने का भी चांस रहता है एडिटिंग के समय।

5. Instagram Reels Viral: Entertaining & Engaging Contant

अगर आप सभी प्रयासों से हार चुके हैं तो आपके लिए एक मूल मंत्र हो सकता है अपने कंटेंट को वायरल करने के लिए इंस्टाग्राम पर जो ऑडियंस है ना वह थोड़ा एंटरटेनिंग ऑडियंस है अगर आप यहां पर नॉलेज देना चाहते हैं ना किसी चीज से रिलेटेड तो शायद आप सफल न हो लेकिन इस नॉलेज को आप Hooks और एंटरटेनमेंट की मदद से देना चाहते हैं तो सफलता को आप नहीं सफलता आपको चुनेगी।

Hooks: आप कभी ना कभी इंस्टाग्राम पर जरूर नोटिस किये होंगे जिसमे Hooks Step का Use किया होगा Basically इसमें क्या होता हैं वीडियो शुरू करने से पहले अपने कंटेंट के प्रति जिज्ञासु बनाना यानी अपने कंटेंट को बताने से पहले बेस्ट समरी Hooks की कैटेगरी में आता है।

Entertaining: आज का दौड़ ऐसा है कि लोगों को हर जगह एंटरटेनमेंट चाहिए अगर आप कोई भी नॉलेज या कंटेंट बना रहे हैं जिसमें आप फनी पार्ट को ऐड कर सकें तो यह आपकी कंटेंट को चार चांद लगा देती है और इससे ऑडियंस आपकी वीडियो से इंगेज रहती है।

Conclusion:

ऊपर लिखे सभी मूल मंत्र को ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करते हैं और कंसिस्टेंसी से काम करते हैं तो आपके कंटेंट को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता अगर आप काम ही नहीं करेंगे और कोई भी मंत्र लगाने से आपको लग रहा है कि आपकी कंटेंट वायरल होंगे तो आप एक बहुत बड़े गलतफहमी में जी रहे हैं।

और पढ़े》》 📚 

Lok Sabha Election 2024 Google सभी भारतीयों के लिए ख़ास डुडल बनाकर मनाया चुनाव पर्व

eSIM क्या हैं, eSIM vs Physical SIM Card, क्या हैं इससे नुकसान, कहीं आप के साथ न हों जाए

Sneha Kushwaha

नमस्कार,मैं स्नेहा कुशवाहा अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत अप्रैल 2024 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, लाइफस्टाइल और ट्रेंडिंग न्यूज से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

RELATED POST

LATEST POST

Leave a Comment

Diwali 2024 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी मोमोज JANMASHTAMI 2024: श्री कृष्ण की अनमोल लीलाएँ जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन जन्माष्टमी 2024: कैसे करें कान्हा का स्वागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: महत्व और पौराणिक कथाएँ गर्मियों में घर को ठंडा रखने के आसान तरीके SamSung Galaxy S25 Ultra Display Size Leaks And Rumors Kalki Movies को देखने पर मजबूर कर देंगी ये 10 बातें अक्षय कुमार से जुड़े 5 रोंचक फैक्ट