टेक्नोलॉजी

Xiaomi 14 Civi लॉन्च कंफर्म 12 जून 50 MP Leica Camera जानें कीमत

By Sneha Kushwaha

Published On:

Follow

Xiaomi 14 Civi – Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi की लॉन्च तिथि की घोषणा कर दी है यह स्मार्टफोन भारत में 12 जून 2024 को लांच हो सकता है यह लॉन्च उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है जो Xiaomi के तरफ से आने वाले फ्लैगशिप फोन के इंतजार में है, लंच से पहले अभिषेक यादव ने Xiaomi 14 Civi के रिटेल बॉक्स को ट्विटर पर शेयर किया जिसके वजह से डिवाइस के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस का पता चला है जिन्हें हम नीचे एक-एक करके डिस्कस करने वाले हैं।

Xiaomi 14 Civi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Xiaomi 14 Civi Lunch:

श्यओमी 14 सिवि की लॉन्चिंग तिथि 12 जून 2024 को तय हुआ है।

Xiaomi 14 Civi विवरण:

भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए Xiaomi का फ्लैगशिप फोन बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा जी हां हम बात कर रहे हैं Xiaomi 14 Civi के बारे में जो 12 जून 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है।

वैसे आपको बता दे यह फोन चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुका है चीन में इसे Civi 4 Pro के रूप में लॉन्च किया गया है भारतीय मार्केट में Civi 4 Pro का रीब्रांड करके Xiaomi 14 Civi के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 14 Civi रंग:

Xiaomi 14 Civi को तीन प्रमुख रंगों में देखने को मिलेगा।

1. Shadow Black (शैडो ब्लैक)
2. Matcha Green (मैचा ग्रीन)
3. Cruise Blue (क्रूज ब्लू)

Xiaomi Civi 14 रिटेल बॉक्स स्पेसिफिकेशन:

Xiaomi Civi 14 Box Specifications

Xiaomi 14 Civi के रिटेल बॉक्स के अनुसार 32 मेगापिक्सल के ड्यूल सेल्फी AI कैमरों के साथ Leica Brand के 50 मेगापिक्सल का प्रोफेशनल मेंने कैमरा सेंसर होगा।

बॉक्स के अनुसार 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व अमोलेड डिस्पले के साथ आने वाला है।

Xiaomi 14 Civi के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा साथ में आपको 4700 mAh की बैटरी मिलती है।

बात किया जाए फोन की अन्य डीटेल की तो Xiaomi Civi 4 Pro के समान होने की उम्मीद हैं।

Xiaomi 14 Civi Highlights:

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
रैम: 12 GB
इंटरनल मेमोरी: 256/512 GB
बैटरी क्षमता​: 4700mAh
डिस्प्ले: AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+
कैमरा:
रियर कैमरा: 50 MP (प्राइमरी), 12 MP (अल्ट्रा वाइड एंगल), और 50 MP (टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा: 32 MP + 32MP Dual AI कैमरे

चलिए जानते हैं Xiaomi Civi 4 Pro के हाइलैटेड फीचर्स:

Xiaomi Civi 4 Pro डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी:

Xiaomi Civi 4 Pro का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसका फ्रेम मेटल का बना हुआ है और यह सिर्फ 7.75 mm पतला जिसके कारण ये 181 ग्राम वजन का है। बैक पैनल मे ग्लास और लेदर का संयोजन है, जो इसे और ​खूबसूरत बनाता हैं।

Display  6.55-inch (1236×2750)
Front Camera 32MP + 32MP
Rear Camera 50MP + 50MP + 12MP
RAM  12GB
Storage  12GB
Battery Capacity 4700mAh
OS Android 14
Market Status Released
Release Date 21st March 2024

 

इसके अलावा Xiaomi CIVI 4 Pro में 67W Charging तथा इन डिस्प्ले फिंगगर प्रिन्ट सेंसर, डॉल्बी atmos सपोर्ट डूल स्टेरिओ स्पीकर भी मिलता हैं।

Xiaomi Civi 4 Pro कीमत:

इसकी शुरुआती कीमत चीन में लगभग ¥2,499 हैं जो भारतीय बाजार में (लगभग 28,000 भारतीय रुपये) होगा।

Xiaomi 14 Civi Price:

एक लीक के अनुसार भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹50,000 के अंदर हो सकता हैं।

यह भी पढ़े>

Flight Travel: पहली बार यात्रा करने वाले ध्यान रखें मुख्य बातें

Chandi Ki Pahchan, आपके चांदी के गहने-गुड़िया असली है या नकली

Sneha Kushwaha

नमस्कार,मैं स्नेहा कुशवाहा अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत अप्रैल 2024 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, लाइफस्टाइल और ट्रेंडिंग न्यूज से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

RELATED POST

LATEST POST

Leave a Comment

Diwali 2024 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी मोमोज JANMASHTAMI 2024: श्री कृष्ण की अनमोल लीलाएँ जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन जन्माष्टमी 2024: कैसे करें कान्हा का स्वागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: महत्व और पौराणिक कथाएँ गर्मियों में घर को ठंडा रखने के आसान तरीके SamSung Galaxy S25 Ultra Display Size Leaks And Rumors Kalki Movies को देखने पर मजबूर कर देंगी ये 10 बातें अक्षय कुमार से जुड़े 5 रोंचक फैक्ट