SSC MTS Recruitment 2024 Last Date: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) आवेदन पत्र 2024 जारी किया हैं। सरकारी नौकरी किसे नहीं पसंद हैं, बहुत सारे लोग सरकारी जॉब पाने के लिए 6 – 7 साल तैयारी करते हैं ताकि उनकी ड्रीम जॉब उन्हें मिल सके। इसी सिलसिले में जो लोग 10th पास हैं उनके लिए भी बहुत सारे सरकारी जॉब के ऑप्शन होते हैं। ऐसा ही एक ऑप्शन है SSC MTS
दसवीं पास स्टूडेंट्स के लिए केंद्र सरकार की यह काफी अच्छी जॉब है। इस हिन्दी लेख में आप SSC MTS के बारे में जानेंगे कि ये क्या है? इसका एग्जाम देने के लिए पात्रता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और एग्जाम पास करने के बाद कौनसी जॉब मिलेगी।
अगर आपको इस एग्जाम के बारे में जानना हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और अगर आपको इस एग्जाम से सम्बंधित कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
SSC MTS क्या हैं?
SSC MTS, SSC (Staff Selection Commision) यानि कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाए जाने वाले एग्जाम में ये भी शामिल है। इसकी फुल फॉर्म – Multi Tasking Staff है। ये एग्जाम उन सभी भावी युवाओं के लिए हैं जो बहुत कम पढ़ाई और कम उम्र में नौकरी पाने के लिए बेहतर विकल्प है।
आपको बता दें कि इस एग्जाम को नॉन टेक्निकल एग्जाम भी कहते हैं। इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको को भारत के अलग अलग विभागों में और मंत्रालयों में जॉब मिलती है।
जो उम्मीदवार SSC MTS 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी एमटीएस आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी एमटीएस आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंडों (Criteria) को अवश्य देख लें। एसएससी एमटीएस 2024 पंजीकरण लिंक 27 जून को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध कराया गया था।
SSC MTS परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड (Criteria) पद के अनुसार अलग-अलग हैं। लेकिन आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10) की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिये।
SSC MTS Recruitment 2024 Age Limit कितनी हैं
SSC MTS Recruitment 2024 परीक्षा के लिए इस साल उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी हैं।
SSC MTS Recruitment 2024 Last Date
SSC MTS Recruitment 2024 स्टाफ सेलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ 2024 परीक्षा का आवेदन फार्म 27 जून 2024 से ले कर 3 अक्टूबर 2024 तक हैं यानी कि इसकी लास्ट डेट 3 अक्टूबर 2024 तक हैं। इसके बाद आप इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप इसका आवेदन फी 4 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं।
SSC MTS Recruitment 2024 Registration Fee
- General/OBC/EWS के उम्मीदवारों (Candidates) का ऐप्लकैशन फी 100 रुपये हैं।
- वही SC/ST के उम्मीदवारों (Candidates) का ऐप्लकैशन फी जीरो (0) रुपया हैं।
- और सभी लड़कियों का चाहे वो किसी भी जाती (Category) के है उनका ऐप्लकैशन फी जीरो (0) रुपया हैं।
SSC MTS Recruitment 2024 Vacancy Details
SSC MTS Recruitment 2024 एसएससी एम टी एस मे हर साल कुछ न कुछ भारतीय होती हैं। इस साल बताया जा रहा हैं की कुल वैकन्सी 8326 पद हैं। SSC MTS में अलग अलग पद द्वारा वैकन्सी को बिभाजित किया गया हैं। जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।
- MTS (Multi Tasking Staff) के उम्मीदवारों के लिए कुल 4887 पद हैं।
- Hawaldar के उम्मीदवारों के लिए कुल 3439 पद हैं।
SSC MTS Recruitment 2024 Apply Onile, ऑनलाइन कैसे अप्लाइ करें
SSC MTS में आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ये बहुत अच्छी बात हैं आप ऑनलाइन ही इन सब Steps को फॉलो करके आप आसानी से अप्लाइ कर सकते हो जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं-
Step:1- सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा
Step:2- उसके बाद आपको Apply पर क्लिक करके अगले पेज पर जाना हैं
Step:3- अब आपको Register Now पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना होगा
Step:4- अब आपके सामने एक पेज खुला होगा जिसमे आपका पर्सनल डीटैल मांग रहा होगा तो आपको इसमे अपना सारा डीटैल डाल देना हैं और उसके बाद आप Save & Next पर क्लिक करे
Step:5- अब आपके सामने एक पेज खुला होगा जिसमे आपको अपना नया Password बना लेना हैं और उसके बाद आप Save & Next पर क्लिक करे
Step:6 – अब आपके सामने एक और नया पेज खुला होगा जिसमे आपका और भी महत्वपूर्ण जंकारिया पूछेगा जिसमे आपको सही सही भर देना हैं फिर से उसके बाद आप Save & Next पर क्लिक कर देना हैं
Step:7- अब आपके सामने आपका सारा डीटैल को पुष्टि करने के लिए कहेगा तो आपको चेक करके Confirm पर क्लिक कर देना हैं
Step:8- अब आपका एप्लिकेसन सफलता पूर्वक होगया तो आप इसका प्रिन्ट निकाल कर रख ले ताकि आपको ऐड्मिट कार्ड को निकालने मे कोई दिकत न हो
〈〈यह भी पढ़े〉〉
ο लाभ और हानि क्या होता है, जाने असान शब्दों में: What is Profit and Loss
ο Indian Navy INCET 01/2024 Last Date, कहीं जाने की जरूरत नहीं करें मोबाईल से ही Apply