---Advertisement---
Sports

Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक खेलों में भारत ने दो और मेडल अपने नाम किया, नवदीप सिंह ने जीता सिल्वर पर जानें क्यो दिया गया उन्हें गोल्ड

Updated On:

Paris Paralympics 2024: हम बता दे की पेरिस पैरालंपिक में भारत के मेडल्स की संख्या अब 29 हो गई है। भारत ने दसवें दिन दो और मेडल अपने नाम कर लिए हैं।

Paris Paralympics 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

इस बार पेरिस पैरालंपिक में भारत का जोरदार प्रदर्शन जारी है। दसवें दिन भारत की झोली में दो और मेडल आए हैं। जैवलिन थ्रोअर नवदीप ने मेंस जैवलिन थ्रो F41 कैटेगरी में नवदीप गोल्ड मेडल जीता हैं वहीं, सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 200 मीटर T12 कैटेगरी के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया हैं। अब आपको बता दे की इसी के साथ भारत के मेडल्स की संख्या अब 29 हो गई है और अंक तालिका में भारत 15वें नंबर पर है। भारत नें अबतक के 7 गोल्ड मेडल, 9 स‍िल्वर मेडल और 14 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

Paris Paralympics 2024 में नदीप ने सिल्वर को गोल्ड में बदला

नवदीप ने जैवलिन थ्रो में और ईरान के सादेग बेत सयाह के आगे पीछे चलते रहे लेकिन उन्होंने (नवदीप ने) अपने तीसरे थ्रो में 47.32 मीटर के साथ नंबर पर जगह बना ली। आपको बता दे की चौथे थ्रो में भी कोई उनसे आगे नहीं निकल सका लेकिन पांचवें थ्रो में फिर ईरानी एथलीट ने 47.64 मीटर के साथ पहले नंबर पर कब्जा कर लिया। आखिर में नवदीप की झोली में सिल्वर मेडल आया। लेकिन कुछ देर बाद ईरान के एथलीट को कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया जिसके बाद ही नवदीप को गोल्ड मेडल विजेता घोषित किया गया।

हम आपको बता दें की, ईरान के एथलीट एक झंडा दिखा रहे थे। तो ऐसा दावा किया गया कि इस झंडे से सयाह कोई राजनीतिक संदेश देना चाहते थे जो कि पैरालंपिक के नियमों के खिलाफ है।

Paris Paralympics 2024 में सिमरन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल वों भी 200 मीटर में

दूसरी ओर सिमरन ने भी वूमेन्स 200 मीटर की स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। सिमरन ने अपने गाइड अभय सिंह के साथ मिलकर 24.75 सेकेंड में 200 मीटर की रेस पूरी की और तीसरा स्थान हासिल किया। इस इवेंट का गोल्ड क्यूबा की ओमारा डूरंड (23.62 सेकेंड) और सिल्वर वेनेजुएला की अलेहांद्रा पेरेज (24.19 सेकेंड) ने जीता। हम आपको बता दें की, इस पैरालंप‍िकस गेम्स में ये भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Paris Paralympics 2024 से ईरानी खिलाड़ी को कर दिया गया डिस्क्वालिफाई

फाइनल मुकाबले में नवदीप सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में ही 47.32 मीटर दूर तक जैवलिन फेंका, जो उनके करियर का अब तक का बेस्ट थ्रो रहा। वैसे इस स्पर्धा में ईरान के सादेघ सयाह बेत 47.64 मीटर से टॉप पर चल रहे थे, लेकिन स्पर्धा की समाप्ति के बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया गया। इसके चलते भारतीय एथलीट नवदीप को फायदा हो गया और उन्हें गोल्ड मेडल मिला। 44.72 मीटर से चीन के पेंगजियांग सुन को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। जबकि इराक के विल्डन नुखैलावी 40.46 मीटर ने कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़े

Pawan Kushwaha

Hello, I am Pawan Kushwaha - started my blogging career in December 2023 and today my work on NewsGery.com is to share with you information related to Education, Automobile and Technology.

Leave a Comment