NSS/NCC 2025: हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं या गंभीर रूप से घायल होते हैं। इन हादसों की एक बड़ी वजह होती है सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी। यदि हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें, तो इन दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
NSS/NCC 2025: सड़क सुरक्षा की शपथ क्यों जरूरी है?
यह शपथ सिर्फ यह नहीं की हम सड़क पर चलने के नियमों को समझें। यह शपथ जिम्मेदारी प्रवृत्ति के साथ सुरक्षा को एक नयी ऊचाई देने की कल्याणकारी हैं। आपको बता दे की यह स्मृति और जानकारी ही हमारी भावना की शुरुआत को देखाती है।
इसी बात को देखते हुए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपर रानी शहर में मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर नामक महाविद्यालय हैं जहां आज यानि 23 जनवरी 2025 को सुभाष चंद्र बॉस के जयंती के इस सुभ अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन हुआ। जिसमे छात्र/छात्रा सम्मानित प्राध्यापक और बंधुओ ने यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ ली।
NSS/NCC 2025: मदन मोहन मालवीय में शपथ ग्रहण कराया गया
शासन के आदेशानुसार मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर के प्रचार्य प्रो० (डॉ०) सतीशचंद्र गौड़ जी नें सभी अध्यापकों और छात्र/छात्रों के साथ सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कीये और कराए। जिसमे सभी अध्यापक प्रो० कमलेश नारायण मिश्रा, प्रो० रामऔतार वर्मा, प्रो० मनोज गुप्ता, मनोज सिंह, डॉ० महेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ० संतोष पासवान, डॉ० अवनित सिंह, डॉ० अवधविहारी, डॉ० श्यामचतुर्वेदी, डॉ० मोहिनी सिंह, डॉ० ज्ञानप्रकाश, डॉ० अमित यादव, डॉ० कमलेश कुमार और NSS के संचालक डॉ० रणजीत सिंह ने सभी छात्र/छात्रा को शपथ ग्रहण कराया। इसमे रुचि दिखते हुए NCC के पीआई स्टाफ हवलदार अवतार सिंह ने भी शपथ ग्रहण किया।
NSS/NCC 2025: शपथ के प्रमुख बिंदु
मदन मोहन मालवीय के सभी अध्यापको नें मिलकर अपने सभी छात्र/छात्रा को यह निर्देष दिया की उनकी सुरक्षा ही उनके घर वालों के लिए जीवन हैं। उन्होंने शपथ के कुछ प्रमुख बिन्दु बताए जिसको आप भी अपने जीवन में उतार कर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।
- ट्रैफिक नियमों का पालन: मैं किसी भी चौराहें ट्रैफिक नियमों को नेग्लेक्ट नहीं करूंगा/करूंगी।
- हेलमेट और सीट बेल्ट पहने की आदत: कोई भी सड़क पर चलते समय सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट जरूरी है।
- घतक और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें: ये दोनों के लिए घातक और शराब पीकर वाहन चलाना नेकसानी है।
- पैदल चालक के प्रति जिम्मेदारी बनें: पैदल चालकों को क्रॉसिंग की अनुमति देकर चलने में सहयता बरतें।
- जागरूकता फैलाएं: केवल और परिवार में सड़क सुरक्षा को लेकर अपने परिवारों को जागरूक करें।
इस पूरे कार्यक्रम को आयोजिक करने और NSS के संचालक डॉ० रणजीत सिंह ने कहा की जब हम ट्रैफिक नियमों की पालन करेंगे, हेलमेट पहनेंगे, और जिम्मेदारी के साथ सड़क पर चलेंगे, तो एक सुरक्षित भविष्य की रचना के साथ कम किया जा सकता हैं। उन्होंने ये भी कहा की तेज रफ्तार से जीवन न गवाओ, संयम और नियम से मंज़िल तक जाओ। सड़क पर चलो तो ध्यान यह रखना, खुद भी बचना, औरों को भी बचाना।
यह सभी कार्यक्रम का आदेश जनपदीय नोडल अधिकारी (उच्च शिक्षा), गोरखपुर के द्वारा किया हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं
अगर आप मदन मोहन मालवीय के द्वारा NSS और NCC करना चाहते हैं तो यहाँ से जानकारी ले सकते हैं। आप चाहे तो मदन मोहन मालवीय के आधिकारिक टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं https://t.me/mmmpgcbhatpar115
यह भी पढ़े
- Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस भारतीय एकता और लोकतंत्र का महापर्व हैं
- National Service Scheme (NSS) 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना, मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी, देवरिया (उ० प्र०)
- UPPCL: अपने घर बैठे ही बिजली बिल आसानी चेक करें, जाने अपनी भाषा में क्या हैं इसकी पूरी प्रक्रिया
- Xiaomi 14 Civi लॉन्च कंफर्म 12 जून 50 MP Leica Camera जानें कीमत