---Advertisement---
General Knowledge

NSS MMMPGC 2025: राष्ट्रीय सेवा योजना में सप्त दिवसीय विशेष शिविर में सातवें दिवस का आखिरी कार्यक्रम

Published On:

NSS MMMPGC 2025: मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिवस का आखिरी कार्यक्रम शानदार ढंग से संपन्न हुआ। आज यानि 11 मार्च 2025 के यह कार्यक्रम इकाई से चल रहे सप्त दिवसीय का कार्यक्रम का समापन हुआ। तो आईए अब हम अपको बताते हैं की राष्ट्रीय सेवा योजना में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिवस का कार्यक्रम कैसे सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) सतीश चंद्र गौड़ रहे।

NSS MMMPGC 2025
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now
राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर
आखिरी यानि सातवें दिवस का कार्यक्रम

NSS MMMPGC 2025: सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिवस का कार्यक्रम कैसे शुरू हुआ

NSS 2025: मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिवस का कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन की भांति प्रार्थना और नाश्ते से हुई। फिर उसके बाद स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान कर साफ सफाई किया। फिर भोजन हुआ, भोजनोंपरान्त सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने एक से एक गीत, गजल, नाटक, काव्य पाठ प्रस्तुत किया। जिसमें अपको बता दे की सबसे जबरदस्त कार्यक्रम “दहेज” पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक रहा।

NSS 2025 के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की आपके द्वारा ये सभी प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज में व्याप्त कुरीतियों से मुक्ति हेतु चलाए गए जागरूकता अभियान बहुत ही उपयोगी साबित होंगे, पर जब तक आप उसको अपने आचरण व्यवहार में नहीं उतारेंगे तब तक कैंप की सफलता और सार्थकता नहीं मानी जाएगी। इसलिए जो भी 7 दिन शिविर में सीखा है, उसे अपने जीवन में उतारें और एक अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।

NSS 2025: विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्रा ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना का जो कैंप है वह समाज में व्याप्त नकारात्मकता को दूर कर लोगों को मुख्य धारा में लाने का कार्य करता है, इसलिए इसका बड़ा व्यापक और बहुआयामी उद्देश्य हैं। उन्होंने ये भी कहा की आप लोग इस शिविर से बहुत कुछ सीखे होंगे और जरूर लाभान्वित होंगे। प्रोफेसर सुधीर शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, संयम, कर्तव्यनिष्ठता और कर्मशीलता का विकास करने वाला प्लेटफार्म हैं।

इसलिए आप जिन लोगों ने भी 7 दिन इस कैंप में रहकर पूरे मनोयोग से कार्य किया होगा, यह सभी विशेषताएं जरूर उनके अंदर दिखेंगी ,और आपके अंदर दिख रही हैं, आशा है इन्हीं विशेषताओं को अपने जीवन में उतारकर आप अपने भविष्य निर्माण और राष्ट्र के विकास में योगदान करेंगे। NSS 2025 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र मिश्रा, डॉ कमलेश, स्टेनो बाबू प्रवीण शाही उपस्थित रहे। शिविर में जिन स्वयंसेवक /स्वयंसेविकों ने अपने व्यक्तित्व, कार्यशैली, परफॉर्मेंस से प्रभावित किया उन लोगों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्य सैली हेतु पुरस्कृत किया गया
परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर पुरस्कृत किया गया
पुरस्कृत किया गया

अपको बता दे की इस सप्त दिवसीय विशेष कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्य एवं परफॉर्मेंस हेतु दीप्ति पांडेय, दीपिका, प्रिया, हसीना दीपक, उत्कर्ष को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में स्टेनो बाबू प्रवीण शाही, कार्यालय अधीक्षक शिव प्रसाद, एवं सत्येंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस NSS 2025 के सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने किया और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने हेतु मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़े

Pawan Kushwaha

Hello, I am Pawan Kushwaha - started my blogging career in December 2023 and today my work on NewsGery.com is to share with you information related to Education, Automobile and Technology.

Leave a Comment