---Advertisement---
Trending

Khesari Lal Yadav ने बोला Manish Kashyap को चुनाव जितना क्यों ज़रूरी बिहार माँग रहा हैं?

Published On:

Khesari Lal Yadav & Manish Kashyap: जिनके बारे में मैं आज लिखने जा रहा हूं दोनों लोग अपने-अपने क्षेत्र में काफी माहिर और जज्बाती है, सोशल मीडिया के मुताबिक दोनों लोगों को हाल ही में पटना एयरपोर्ट के किसी होटल में एक साथ देखा गया दोनों लोगों के बीच में काफी प्रेम प्रसंग और कुछ विशेष बात पर चर्चा हुआ आज कि इस आर्टिकल में इसी सोशल मीडिया के वीडियो की कवरेज करते हैं।

Khesari Lal Yadav ने बोला Manish Kashyap को चुनाव जितना क्यों ज़रूरी बिहार माँग रहा हैं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now
­

क्या सच में खेसारी लाल यादव को बिहार की चिंता सताती है:

जैसे कि हम सब जानते हैं कि खेसारी लाल यादव बिहार के लाल है और बिहार के माटी पर ही जन्म लिया और बिहार के लिए अच्छे कामों को अंजाम देते रहे हैं ऐसे में हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मनीष कश्यप के साथ जिसमें उन्होंने बिहार को लेकर के काफी चिंता जाना के बातें बताई है।

क्या सच में मनीष कश्यप को बिहार का प्रवाह है:

जैसा कि हम सभी मनीष कश्यप के बारे में बहुत पहले से ही जानते आ रहे हैं और हाल ही में उनके ऊपर से NSA हटाने क के बाद बिहार को लेकर के और बिहार के लोगों को लेकर के जैसे कि पहले आवाज उठाते रहे हैं अभी भी उनका सोच यही है की बिहार के लोगों के लिए बिहार के लिए कुछ कर गुजरना है हाल ही में खेसारी लाल यादव के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इसमें खेसारी लाल यादव मनीष कश्यप को बिहार को लेकर के काफी चिंता जताई है।

क्या है उस वीडियो में:

इस वीडियो को शुरुआत एक मजेदार बात से होती है दोनों लोग अपने को छोटे बताते हैं खेसारी जी बोलते हैं कि मेरे बड़े भाई मनीष कश्यप और मनीष कश्यप की बोलते हैं कि मेरे बड़े भाई खेसारी लाल यादव जी फिर हम बात करेंगे उसे विशेष बात पर जिनके ऊपर उन्होंने चर्चा किया है।

खेसारी लाल यादव का कहना है कि अगर कोई सच्चा इंसान है जो आपकी उपलब्धि के लिए आपके लिए खड़ा होता है इसका एक बार साथ देना चाहिए और मनीष कश्यप को सच्चा इंसान है जो बिहार के लिए बिहार के लोगों के लिए आवाज उठाया है।

खेसारी लाल यादव यह भी बोलते हैं कि मैं यह दबाव नहीं दे रहा हूं कि आप उनका समर्थन कीजिए वह आपका मत है लेकिन बिहार के नागरिक होने के बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए आपको सच्चे आदमी को सपोर्ट करना चाहिए।

खेसारी लाल यादव की बिहार से मेरा हमेशा लगाओ रहता है बिहार की शिक्षा के लिए बिहार के उन्नति के लिए और वह बोलते हैं कि मैं मनीष कश्यप का बहुत बड़ा फैन हूं रीजन बताते हुए यह बोलते हैं कि यह सच्चाई के सबसे बड़े प्रतीक है सच्चाई को लोगों के बीच रखते हैं और अपने बिहार के उन्नति के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं।

बात ही बात में खेसारी लाल यादव मनीष कश्यप को एक बड़ी बात बोल देते हैं कि मनीष कश्यप के पास सिर्फ जुबान है वह पावर नहीं है जो पावर बिहार को शिखर तक पहुंचा दे तो आप सब उनको यह पावर दिलाइए और बोलते हैं कि पावर और जुबान एक साथ टकराएगा तो उसे जुबान का अहमियत बढ़ जाएगी।

उन्होंने यह भी बोला कि आपकी विचारधार अभी रोड पर चल रहा है लेकिन एक दिन ऐसा भी होगा की यही जुबान संसद भवन में गूंजेगा।

खेसारी लाल यादव ने लोगों से भी आग्रह किया कि आप सब मनीष भैया को सपोर्ट करके संसद भवन में भेजिए और बिहार के उन्नति के लिए अपना एक सफल प्रयास एक सफल पुरुष के पास पहुंचाइये।

Original Video>>>

और पढ़ें>>>

WhatsApp पर करें Bus Ticket Book लाइन में खड़े होने की झंझट ख़तम, जाने पूरा प्रोसेस

 

Chandi Ki Pahchan, आपके चांदी के गहने-गुड़िया असली है या नकली, करें यह चार आसान सा टेस्ट नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है

 

Sneha Kushwaha

Hello, I am Sneha Kushwaha, I started my blogging career in April 2024 and today my work on NewsGery.com is to share with you information related to education, lifestyle and trending news.

Leave a Comment