iPhone Vs Android Summary:
iphone 16 pro max
तो क्या आपके भी मन में इस तरीके के प्रश्न बन चुके हैं कि एंड्रॉयड फोन सबसे बेस्ट है या आईफोन सबसे बेस्ट और आपके मन में यह भी प्रश्न है की आईफोन सबसे महंगी होती है तो फिर एंड्रॉयड का वह कौन सा फोन है जो आईफोन से भी महंगी होती है, आज किस पोस्ट से यह बात तो आपको क्लियर हो जाएगा की आपको आईफोन लेनी चाहिए या एंड्रॉयड लेनी चाहिए।
IPhone vs Android:
iphone 16 pro max
मार्केट में कई तरह के फोन मौजूद है पर सबसे पसंदीदा फोन लोगों को आईफोन ही क्यों लगता है देखिए इसका कई सारा रीजन है जो एक-एक करके मैं आपको एक्सप्लेन करूंगा बट कुछ रीजंस ऐसे भी है जो लोगों को आईफोन लेने से मजबूर कर देता है जैसे की लुक और हाथ फीलिंग लेकिन।
इस लाइन के बाद आपके मन में एक ख्याल जरूर आया होगा की लुक वाइस अगर देखा जाए तो एंड्रॉयड फोन में बहुत सारे ऐसे कंपनियां है जो लुक वाइस इतनी खतरनाक मोबाइल बनती है जो लोगों को एक झटके में पिघला देती है फिर भी लोग आईफोन पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं तो चलिए इन सभी का कारण और आपके मन के क्वेश्चन का एक निवारण करते हैं-
iPhone Vs Android निम्नलिखित कारणों का निवारण:
- आईफोन में आपको एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जबकि एंड्रॉयड में आपको अलग-अलग कंपनियों के पास अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, वैसे ये आपरेटिंग सिस्टम क्या होता है Operating System (OS) एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर तथा यूज़र के मध्य interface की तरह कार्य करता है। इसे system software कहते है।
- आईफोन मैं आपको IOS ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जबकि एंड्रॉयड में आपको Google का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है और गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग-अलग कंपनियों को कस्टमाइजेशन करने का भी ऑप्शन आलो कर रखा है जो की आईफोन नहीं कर रखा है।
- आईफोन को सिर्फ एक कंपनी बनाती है इसलिए उसके ऑपरेटिंग सिस्टम में बग आना है थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है लेकिन एंड्रॉयड फोन को कई सारी कंपनियां बनाते हैं इसलिए इनकी ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे बग होते हैं और न जाने कितने सारे इनका ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐड दिखाए जाते हैं जो एक यूज़र इंटरफेस को खराब करती है।
- हालांकि आईफोन को एक ही कंपनी बनाती है इसकी वजह से उसको हैक कर पाना भी मुश्किल हो जाता है और यहीं पर एंड्रॉयड को देखा जाए तो कई सारे कंपनियों को बनाने की वजह से इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में थोड़ी- बहुत त्रुटि होने की वजह से कई सारे ऐसे मामले सामने आते रहते हैं हालांकि ऐसा नहीं है कि आईफोन हैक नहीं हो पाएगा आईफोन भी हैक किया जा सकता है बट एंड्रॉयड के मामले में वह थोड़ा सा कॉम्प्लिकेटेड हो जाता है।
- एंड्रॉयड फोन में आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का परमिशन बहुत ही जल्द मिल जाता है जबकि आईफोन में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का परमिशन मुश्किल होता है।
- एक आईफोन यूजर हमेशा आईफोन प्रेफर करेगा जबकि एंड्रॉयड यूजर अगर उसके सामने आईफोन का os मिल जाए तो वह आईफोन पर शिफ्ट हो जाएगा, कहने का तात्पर्य है यह है की आईफोन वाले एंड्राइड पर शिफ्ट बहुत ही मुश्किल से होते हैं जबकि एंड्रॉयड वाले आईफोन पर स्विफ्ट बहुत ही आसानी से हो जाते हैं।
इसके अलावा आईफोन उसे करने का कई सारा कारण है लोगों के पास और एंड्रॉयड को ना उसे करने का और भी कई सारे कारण है।
iPhone Vs Android आईफोन एंड्रॉयड से महंगा क्यों है:
iphone 16 pro max
सामान्य बैटरी बैक अप वह एक ही तरह के हर फोन का लुक के बाद भी आईफोन के कस्टमर या हर कोई आईफोन का दिखाना होता है ऐसा इसलिए है उसका ऑपरेटिंग सिस्टम और उसकी पावरफुल क्षमता उसका प्रोसेसर और उसकी कैमरा क्वालिटी की वजह से ज्यादातर लोग आईफोन के तरफ भागते हैं।
लेकिन एक चीज मैं आपको बता दूं एंड्रॉयड फोन ऐसा भी नहीं है कि आईफोन से काफी ज्यादा सस्ता है देखिए आईफोन टारगेटेड लोगों के लिए फोन बनाती है जबकि एंड्रॉयड फोन उन सभी को टारगेट करती है जिनके पास ₹5000 से लेकर के ₹500000 तक का बजट हो आपने बिल्कुल सही सुना आईफोन 15 प्रो मैक्स का जो प्राइस है वह तकरीबन आपको 2 लाख के करीब में पड़ता है।
जबकि एंड्रॉयड में आपको कई ऐसे फोन मिल जाएंगे जो 2 लाख से ऊपर के पढ़ते हैं जैसे कि सोनी के तरफ से आने वाले कई सारे ऐसे फोन है सैमसंग के तरफ से आने वाले कई सारे फोन है और सैमसंग का जो अल्ट्रा फोन है S सीरीज वाले वह आईफोन को टक्कर देते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आईफोन सबसे बेहतर है आईफोन की जो रेंज है उसे रेंज में आप एंड्रॉयड फोन भी लेते हैं तो आपको बेहतर ऑप्शन देखने को मिल सकता है।
Conclusion:
यह बात तो है कि जब भी आईफोन और एंड्रॉयड के बारे में बात होती है चाहे वह आप कहीं पर भी करें तो यह बाहर छिड़ जाती है कि भाई आईफोन बेटर है बेस्ट है हर कोई आईफोन के पीछे भागता है लेकिन एक बात तो ख्याल करनी पड़ेगी आईफोन एक टारगेटेड ऑडियंस सेट करता है और यह भी एक कारण है कि उसका प्राइस ज्यादा होने की वजह से लोग यह समझते हैं कि आईफोन बेस्ट है और एंड्रॉयड आपको ₹5000 में भी शुरू हो जाता है।
तो सब कुछ मिला करके देखा जाए तो आईफोन बेस्ट है लेकिन अगर आप उसे रेंज में एंड्रॉयड फोन लेते हैं तो आपको एंड्रॉयड में भी बहुत सारे ऑप्शंस देखने को मिलते हैं हालांकि आईफोन का जो सर्विस मैनेजमेंट है वह सही है और यहीं पर एंड्रॉयड की देख लिया जाए तो कई सारे फोन ऐसे हैं जिनकी सर्विस सेंटर भी नहीं है और उनका एक बेहतर ऑप्शन भी नहीं मिल पाता है मार्केट में जब भी वह फोन खराब होती है तो इन सब कर्म को देखा जाए तो एंड्राइड पीछे रह जाता है आईफोन से वैसे आप लोग नीचे कमेंट करके बताइए कि आईफोन आप लेना चाहते हैं या एंड्रॉयड फोन।
यह भी पढ़े
- Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक खेलों में भारत ने दो और मेडल अपने नाम किया, नवदीप सिंह ने जीता सिल्वर पर जानें क्यो दिया गया उन्हें गोल्ड
- Google Doodle For Equestrian Paralympics 2024: एक बार फिर गूगल ने पैरालिंपिक के लिए बनाया डूडल, इस बार पैरालिंपिक में घुड़सवारी के लिए बनाया डूडल
- iPhone Deal, पहली बार ₹20,000 का धमाकेदार डिस्काउंट
- Realme 320W SuperSonic Charging Technology: 50% Charge के लिए लगेंगे सिर्फ़ 2 मिनट 100% के लिए?