तेजी से बदल रहे इस दुनिया में लोग आजकल मोबाइल बदलने में संकोच नहीं करते, लेकिन देखा जाए तो कई सारे ऐसे भी यूजर्स हैं जो खास मौके के तलाश में रहते हैं, कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो एक अच्छा सौदा के तलाश में रहते हैं तो आज की इस आर्टिकल में आईफोन के लिए अच्छा और सस्ता सौदा लेकर के आए हैं अगर आप आईफोन लेने का मन बना लिया तो नीचे आईफोन Deal का कंपैरिजन किया गया है।
Flipkart & Amazon
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सेल आने पर अपने बैंक बैलेंस को लूज करते हैं तो फ्लिपकार्ट Flipkart पर बिग सेविंग डे Big Saving Days और अमेजॉन Amazon पर ग्रेट समर डे Great Summer Days सभी के लिए लाईव हो चुका है, दोनों ही प्लेटफार्म पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक डील्स दे रही है।
अगर आप आईफोन खरीदने का मन बना लिया है और आप कंफ्यूज हो गए हैं कहां पर खरीदने से हमें ज्यादा फायदा मिलेगा तो आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने आईफोन डील्स का कंपैरिजन किया है हमने इसमें बेस मॉडल आईफोन के बारे में चर्चा किया है।
Apple iPhone 12 एप्पल आईफोन 12:
Flipkart- अगर आपका बजट कम है और आप आईफोन ही चलाना चाहते हैं तो आप आईफोन 12 की तरफ देख सकते हैं फ्लिपकार्ट पर की कीमत काफी कम हो गई है आईफोन 12 में 64GB स्टोरेज, एप्पल A14 बायोनिक चिप के साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी आपको बिग सेविंग डी में ₹49,900 से घटकर ₹41,499 रुपए में मिल रहा है, लेकिन हम बात करें फ्लिपकार्ट Wow डील्स में तो इसकी कीमत ₹39,999 है।
Amazon- No Deal iPhone 12 in Amazon…
Apple iPhone 13 एप्पल आईफोन 13:
Flipkart- अगर आपका विचार आईफोन 13 लेने को बन रहा है तो आप आईफोन 13 का बेस मॉडल जो की 128 जीबी स्टोरेज, एप्पल A15 बायोनिक चिप तथा 5G कनेक्टिविटी के साथ फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डी में ₹59,900 से घटकर ₹52,999 में मिल रहा है लेकिन बात करें हम फ्लिपकार्ट Wow डील्स में ₹50,999 में मिल रहा है।
Amazon- अगर आपको लग रहा है कि 64GB स्टोरेज हमारे लिए कम है तो आपके लिए पैसा है 128 जीबी स्टोरेज का आईफोन 13 जो 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ तो आता ही है तथा अमेजॉन ग्रेट समर डे में ₹59,900 से घटकर ₹48,499 में 19 परसेंट पर मिल रहा है अगर आप पुराने फोन एक्सचेंज करते हैं तो यह डील ₹44,250 की हो जाती है।
Apple iPhone 14 एप्पल आईफोन 14:
Flipkart- आईफोन 14 फ्लिपकार्ट पर बेस मॉडल जिसमें 128 जीबी स्टोरेज, एप्पल A15 बायोनिक चिप (हेक्सा कोर), ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 16 फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे में ₹69,900 से घटकर ₹58,999 में मिल रहा है, लेकिन बात करें हम फ्लिपकार्ट Wow Deal में तो इसकी कीमत घट करके ₹56,049 देखने को मिलता हैl
Amazon- आईफोन 14 पर अमेजॉन ग्रेट समर डे ₹79,900 से कट करके ₹58,999 हो गया है, जिसमें आपको IP68 का रेटिंग प्रोटेक्शन है अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करके लेना चाहते हैं तो आपको एक अच्छी डील देखने को मिल सकती है।
Apple iPhone 14 Plus एप्पल आईफोन 14 प्लस:
Flipkart- अगर आप एक बेहतर डील्स के लिए रुके हुए हैं, पहली बार आईफोन की तरफ से ₹20000 का डिस्काउंट एप्पल आईफोन 14 प्लस में मिलने वाली है, इसकी शुरुआती कीमत ₹79,900 है जो घट करके Flipkart बिग सेविंग डे में ₹59,999 हो गया है जिसमें आपको 128 बीबी का स्टोरेज a15 बायोनिक चिप 6 कोर प्रोसेसर लगा है ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 16 पर चल रहा है 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह फोन फ्लिपकार्ट Wow Deal में ₹56,999 का मिल रहा है।
Amazon- ड्यूल कैन सेटअप के साथ आने वाला एप्पल आईफोन 14 प्लस अमेजॉन ग्रेट समर डे में ₹79,900 से घट करके ₹70,500 में मिल रहा है वैसे देखा जाए विदाउट एक्सचेंज एप्पल आईफोन 14 प्लस फ्लिपकार्ट के मामले में Price वाइज महंगा हैं, लेकिन एक्सचेंज के साथ अगर आप जाते हैं तो आपको अच्छा Deal मिल सकता है।
Apple iPhone 15 एप्पल आईफोन 15:
Flipkart- अगर आपके पास बजट थोड़ी ज्यादा है और आप लेटेस्ट आईफोन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एप्पल आईफोन 15 128 जीबी स्टोरेज, एप्पल A16 बायोनिक चिप, 6 कोर प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम iOS17 पर चलने वाला यह फोन ₹79,900 से घट करके Flipkart Big Saving Days में ₹63,999 में मिल रहा है लेकिन बात करें हम Flipkart Wow Deal में तो इसकी कीमत ₹60,799 में मिल रहा है।
Amazon- यूएसबी टाइप के तथा डायनेमिक आयलैंड के साथ आने वाला एप्पल आईफोन 15 अमेजॉन ग्रेट समर डे में ₹79,900 से घटकर ₹70,500 में मिल रहा है।
Conclusion:
सब कुछ मिला-जुला कर हम आपको बताएं तो अगर आप आईफोन खरीदने का सोच लिए हैं फ्लिपकार्ट पर आपको बेहतर डिस्काउंट देखने को मिल सकता है अपेक्षाकृत अमेजॉन।
Important Disclaimer:
अगर आप इस पोस्ट को ऐसे समय पर देख रहे हैं जैसे फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग दे तथा अमेजॉन पर ग्रेट समर डे चल रहा है तो आपको यह ऑफर सत प्रतिशत सही मिलेंगे लेकिन आप ऐसे समय पर देख रहे हैं जिस समय पर फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के तरफ से कोई डील्स नहीं है उस सिचुएशन में आपको प्राइसिंग ऊपर नीचे देखने को मिल सकता है।