iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर काफी किफ़ायत दामों पर देखने को मिला, पहले इसकी कीमत जिसमें 128 बीबी का स्टोरेज होता है उसकी कीमत थी ₹79900 लेकिन अभी आपको Flipkart पर एक अच्छा Deal कुछ एडिशनल ऑफर्स, बैंक ऑफर्स मिल करके और एक्सचेंज ऑफर्स मिल करके जो इफेक्टिव प्राइस होती है वह है 55000 रुपए चलिए जानते हैं कि क्या स्पेक्स लेकर के आती है।
IPhone 15
Key Features
- Display: 6.1 inches (15.54 cm), Super Retina XDR Display
- Memory: 128GB ROM
- Processor: Apple A16 Bionic Chip, Hexa Core
- Camera: 48 MP + 12 MP Dual Rear & 12 MP Front Camera
- Battery: 15W MagSafe Wireless Charging
- USP: Dynamic Island, IP68 Water Resistant
Highlights Of The Article:
iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है।
बैंक ऑफ़र और फ़ोन एक्सचेंज के माध्यम से अतिरिक्त बचत संभव हैं।
iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप, डायनामिक आइलैंड और शक्तिशाली कैमरा सेट है।
Summary:
हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 15 की कीमत 79900 था लेकिन अब इस आईफोन को जिसमें 128 जीबी का स्टोरेज तथा पावरफुल प्रोसेसर एप्पल ए बायोनिक 16 चिपसेट के साथ आता है उसकी कीमत को घटा करके 55000 कर दिया गया है आप किसी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं वहां पर आपको आईफोन 15 128 जीबी स्टोरेज वाला 55000 रुपए में देखने को मिल जाएगा इससे कम भी हो सकता है अगर आप कुछ एडिशनल ऑफर्स के साथ जाते हैं।
आईफोन 15 में आपको डायनेमिक आइलैंड देखने को मिलता है जो पिछले आईफोन 14 में आपको देखने को नहीं मिलता था उसके प्रो वेरिएंट में डायनेमिक आइलैंड मिलता था अगर आप एक पावरफुल कैमरा वाला फोन लेना चाहते हैं तो आईफोन 15 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आपका बजट ₹50000 से लेकर के ₹60000 तक का है चलिए नीचे हम बात करते हैं इसके और सारे स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
यह Deal कैसे:
आईफोन 15 फ्लिपकार्ट पर जो सेलिंग प्राइस है अभी के टाइम पर वह ₹66,999 लेकिन इसका जो मूल प्राइस था वह था ₹79900 जिसको घटा करके ₹66999 कर दिया गया है और इसमें जो छूट मिली है ₹12901
लेकिन आप लोग तो सोच रहे होंगे यह फोन हमको ₹55000 में कैसे मिलेगा तो चलिए बताते हैं।
अगर आपके पास एचडीएफसी का कार्ड है तो आपको ₹2000 का एडिशनल ऑफर मिलता है, इसके अलावा अगर आपके पास सिटी बैंक एचडीएफसी बैंक या बैंक का बडौदा का कार्ड है तो आपको 10% का छूट मिल जाता है जो तकरीबन ₹1500 होता है इन ऑफर्स को मिला करके कीमत जो गत करके आती है वह ₹64,999 अगर कोई यूजर फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर करता है तो उसको कैशबैक मिल सकता है ₹3300 का।
हालांकि अगर आपके पास कोई फोन है तो अगर आप उसे एक्सचेंज करते हैं अब यह एक्सचेंज निर्वाह करता है आपका फोन की कंडीशन और निर्माण वर्ष पर कि वह कितना पुराना है तो आपका जो इफेक्टिव ऑफर निकाल कर आता है वह “यहाँ से खरीदें>>> 55000 के करीब में पड़ता।
पोस्ट समापन:
ऐसा की हम हर पोस्ट में आपसे पूछते हैं की आपकी कोई सिकायत हैं या कोई सुझाव हैं तो हमे कमेन्ट में जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए आगे शेयर करें धन्यबाद।
और पढ़े>>>