टेक्नोलॉजी

सिर्फ ये 5 सेटिंग करें, मोबाईल रॉकेट के स्पीड से चलेगा?

Updated On:

आमतौर पर देखा जाए तो फोन का हैंग होना धीमा चलना फ्रिज होना यह सारी दिक्कतें आम लोगों को अपने मोबाइल फोन के साथ कभी ना कभी झेलनी पड़ती है लेकिन आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपका जो फोन है ना वह रॉकेट के स्पीड पकड़ लेगा।

सिर्फ ये 5 सेटिंग करें, मोबाईल रॉकेट के स्पीड से चलेगा?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

आजकल के दौड़ में फोन हमारे लिए एक बच्चे के समान है हम फोन में वह सारी चीज से करके रखते हैं इसीलिए हम अपने फोन का कितने अच्छे से ख्याल रखते हैं लेकिन जब भी कुछ गड़बड़ी हो जाती है हमारे फोन में या वह हैंग हो जाता है या फ्रिज हो जाता है तो दिल बैठने लगते हैं खास तौर पर जब भी आपका फोन है हैंग होता है या फ्री होता है तो आपको यह समझ में नहीं आता है कि इस परेशानी से हम कैसे उलझा जाए तो हम आपके लिए कुछ समाधान लाए हैं।

1. आसान और सरल फार्मूला:

कई बार आपके फोन की जो दिक्कत होती है इतनी भी बड़ी नहीं होती है जिसको सही करने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ एक रीस्टार्ट करना होता है जैसे कि आपका स्क्रीन वगैरा हैंग हो जाता है या थोड़ा बहुत काम नहीं करता है इस सिचुएशन में आपको सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर देना होगा जिससे आपका मोबाइल ठीक हो जाएगा।

2. Software Updates:

जब आपकी प्रॉब्लम थोड़ी सी बड़ी हो जाती है और आपके फोन में थोड़ी ज्यादा गड़बड़ी हो जाती है तो ऐसे  सिचुएशन में आप अपने फोन का ट्रवल सूट कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एंड्राइड फोन अपडेट या आईओएस अपडेट देखना होगा जो आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर होता है उसको एक बार अपडेट कीजिए उसे इंस्टॉल कीजिए कई बार क्या होता है कि पुराने फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं  होता है।

जिसकी वजह से आपका जो फोन है वह हैंग होने की संभावना बढ़ जाती है, दूसरा तरीका है आपका फोन को सही करने के लिए वह है कि आप अपने फोन की सॉफ्टवेयर को अच्छी तरीके से अपडेट करके हमेशा अपडेटेड रहे।

3. मोबाइल स्टोरेज का सही इस्तेमाल:

तीसरा जो फॉर्मूला हो सकता है आपका फोन का हैंग होने का वह हो सकता है सबसे बड़ी चीज स्टोरेज आपके फोन की जो स्टोरेज है अगर वह कम है तो आप उसको ज्यादातर कोशिश करें उसका स्टोरेज ज्यादातर स्पेस उसमें बचा रहे हैं।

कई बार क्या होता है कि आपके मोबाइल का स्टोरेज 32GB तक होती है और आप उसमें 31GB तक का स्पेस फुल करके रखते हो जिसके वजह से आपका मोबाइल का हैंग होने का संभावना बढ़ जाता है तो आप अपने मोबाइल में उसी फाइल को रखें जिसका आपका जरूरत हो अनवांटेड फाइल को अपने मोबाइल से डिलीट करते रहे।

4. APP इंस्टालिंग अनइनस्टॉलिंग का सही प्रकरण:

कई बार क्या होता है कि आप किसी ऐप को इंस्टॉल करते हो और उसको अपडेट नहीं करते हो तो उस ऐप को ओपन करने पर  उसमे समय लगता है या कोई  बग है जिससे आपको लगता है कि आपका फोन हैंग कर रहा है या फ्रिज हो रहा है तो इस सिचुएशन में आपको प्ले स्टोर पर जाकर के उन सभी एप्लीकेशंस को अपडेट करना होगा जो आप डेली बेसिस पर यूज करते हो।

5. सबसे इंर्पोटेंट फॉर्मूला:

लास्ट फार्मूला जो है वह हमारा सबसे इंर्पोटेंट फॉर्मूला है और इसमें आपकी जो डाटा है वह डिलीट होने का भी चांस रहता है तो इस चीज को करने से पहले आप अपने डेटा को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर जरूर कर लें अगर आपका इन सभी फार्मूला से कुछ नहीं बन पाता है।

अभी भी आपका फोन उसी प्रकार से हैंग हो रहा है तो आपको उसे फैक्ट्री रिसेट करना होगा सेटिंग में जाकर के फैक्ट्री रिसेट सर्च करेंगे तो वहां से आपको उसकी फैक्ट्री रिसेट करने का ऑप्शन मिलेगा अब जैसे ही आप फैक्ट्री रिसेट करते हो तो आपका फोन बिल्कुल नए की तरह हो जाता है और आपके फोन में किसी भी प्रकार का मालवेयर वगैरा नहीं रहता है।

Pawan Kushwaha

नमस्कार,मैं पवन कुशवाहा-अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत दिसंबर 2023 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment