DSSSB 2024 नर्सिंग ऑफिसर के उम्मीदवारों के लिए खुश खबर जो जो उम्मीदवार DSSSB 2024 में आवेदन कीये थे और उनको अपने ऐड्मिट का इंतजार था तो उनको बता दे अब दिल्ली में DSSSB 2024 नें ऐड्मिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाईट dsssb.delhi.gov से ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे की आपका एग्जाम कब है और आप अपना ऐड्मिट कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही हम आपको कुछ सलाह भी देंगे जो आपके एग्जाम से पहले बहुत काम आएगी।
DSSSB 2024 Nursing Officer Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 7 अगस्त 2024 को DSSSB 2024 नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम के लिए ऐड्मिट कार्ड जारी कर दिया हैं। नर्सिंग ऑफिसर जो अस्पतालों में मरीजों को देखता है, वह वहा के सभी मसीनो को ऑपरेट करता हैं और लैब को भी संभालता हैं। जिन उम्मीदवारों को अपने ऐड्मिट कार्ड का इंतजार था। तो अब हम उनको बता दे की उनकी इंतजार अब खत्म हो चुकी हैं। जो जो उम्मीदवार इसमे आवेदन कीये थे वो अब इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
DSSSB 2024 Nursing Officer Exam Date
जैसा की आप जानते DSSSB 2024 Nursing Officer का एग्जाम एक से दो दिनों में नहीं हो पता हैं। तो इसके एग्जाम की डेट भी इसकी अधिकारी वेबसाईट पर जारी कर दिया गया हैं। इसकी एग्जाम अगस्त 2024 और सितंबर 2024 दोनों मे होगी। इसकी एग्जाम अगस्त 2024 में 12 अगस्त, 13 अगस्त, 14 अगस्त, 16 अगस्त और 27 अगस्त तक होगी और सितंबर 2024 में 3 सितंबर, 5 सितंबर और 6 सितंबर तक होगी। अब उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाईट से अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
How To Download DSSSB Nursing Officer Admit Card
DSSSB 2024 Nursing Officer के ऐड्मिट को डाउनलोड करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड करना हैं। या फिर आप ये कुछ सिम्पल Steps को फॉलो करके भी अपने ऐड्मिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।
Step:1- सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जान हैं।
Step:2- अब आपके सामने होम पेज खुल गया होगा अब आपको इसमे Latest News पर क्लिक करना होगा।
Step:3- इसके बाद आपको इसमे ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड के ऑपसन पर क्लिक करना होगा।
Step:4- अब आपके सामने एक नया पेज खुला होगा इसमे आपको अपना एप्लिकेसन नंबर और अपना जन्म तारीख डाल कर लॉगिंग करना होगा।
Step:5- अब आपके स्क्रीन पर आपका ऐड्मिट कार्ड सो हो रहा होगा।
Step:6- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
Step:7- अपने ऐड्मिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिन्ट निकाल ले ताकि आप एग्जाम मे इसे अपने साथ ले जा सके।
Advice For Candidates Of DSSSB
DSSSB 2024 Nursing Officer उम्मीदवारों को यह सलाह दी जा रही है की वो एग्जाम देने जाने से पहले उनके ऐड्मिट में दी हुई जानकारी जैसे उनका नाम, उनका रोल नंबर, उनका रजिस्ट्रेसन नंबर, उनका जन्म तारीख, उनका सिग्नेचर, उनका फोटो , उनका एग्जाम डेट, उनकी परीक्षा केंद्र और उनका समय आदि जानकारी को अच्छे से पढ़ ले ताकि एग्जाम के दिन कोई भी दिकत न हो।
DSSSB 2024 Nursing Officer उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती की वो परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर अपना जरूरी डाकुमेंट्स ले कर जाए जैसे अपना आधार कार्ड, अपना एक फोटो और सबसे मेंन अपना ऐड्मिट कार्ड को अवश्य ले जाए। अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा।
DSSSB 2024 Nursing Officer परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में DSSSB 2024 ने कुल 1507 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती करेगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से अब्जेक्टिव प्रश्न कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम से पूछे जाएंगे। CBT परीक्षा के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों का सारा डाकुमेंट वेरीफिकेशन होगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन होगा।
〈〈यह भी पढ़े〉〉
ο Indian Navy SSC IT Recruitment 2024 Last Date Online Apply यहा से करें आवेदन
ο AIIMS NORCET 7 Registration Begins 2024 Last Date And Online Applying