WhatsApp:
WhatsApp आज के युग में मैसेजिंग की दुनिया में वर्ल्ड लीडिंग कंपनी है जैसे कि आप सब जानते हैं कि WhatsApp से केवल चैट ही नहीं आप वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं यहां तक आप यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं लेकिन WhatsApp हाल ही में एक नया अनाउंसमेंट किया है कि आप व्हाट्सएप से बस टिकट भी कर सकते हैं क्या है पूरा प्रोसेस डिटेल में जानेंगे।
Step 1 Location:
अगर आप दिल्ली एनसीआर से हैं तो आप इस फीचर का लुफ्त उठा सकते हैं हालांकि यह जो फीचर है धीरे-धीरे कई सारे शहरों में आने वाला है फिलहाल अगर आप दिल्ली से हैं तो इस फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
फीचर नाम:
वैसे देखा जाए तो व्हाट्सएप पर कई सारे फीचर्स है इसी कड़ी WhatsApp अपना WhatsApp Base QR बस टिकट सर्विसिंग चालू कर दिया।
कैसे होगा बस टिकट बुक:
आपको बता दे की पहली बार दिल्ली में यह WhatsApp Base QR बस टिकट सर्विसिंग शुरू किया गया हैं, इसमें यूजर को एक QR मिलता है या फिर इस WhatsApp Number +91 8744073223 पर “Hi” लिखकर आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं।
टिकट बुक करने की प्रक्रिया:
टिकट बुक करने के लिए आपको QR को स्कैन करना होगा या आप दिए हुए नंबर पर Hi लिख करके चैट करें ChatBot आपको हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको तीन ऑप्शंस दिखाए जाएंगे इसमें से आपको बुक टिकट करना है तो बुक टिकट कीजिए या आपको टिकट बुक करके डाउनलोड करना है तो डाउनलोड टिकट कीजिए और अगर आपको अपना लास्ट ट्रांजैक्शन जानना है तो आप लास्ट ट्रांजैक्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
कहां-कहां उपलब्ध है:
WhatsApp ने पिछले साल दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम रैपिड मेट्रो मार्गों पर WhatsApp Base Bus Ticketing सर्विस की शुरुआत की है और बहुत जल्द आपके भी शहर में उपलब्ध होगा।
क्या है Limitations:
इस सर्विस को आप हिंदी और इंग्लिश में इस्तेमाल कर पाएंगे टिकट को डाउनलोड कर पाएंगे और अपने लास्ट ट्रांजैक्शन को पता लगा पाएंगे टिकट बुक कर पाएंगे और अधिकतम टिकट बुक करने की जो सीमा है वह 6 है, यानी कि एक यूजर अधिकतम 6 टिकट निकल सकता है।
यूजर एक्सपीरियंस:
इस फिशर से User Experience तो काफी बेटर होगा ही और जो User लाइन में खड़े होकर टिकट के लिए परेशान हो जाते हैं उन लोगों के लिए एक बेहतर मदद मिल मिलेगा।
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो दूसरों के साथ शेयर जरूर कीजिए।