शिक्षा

BMC में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, सैलरी 81,000 तक, जल्दी से करे आवेदन

By Pawan Kushwaha

Published On:

Follow

BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) बृहन्मुंबई नगर निगम में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcgm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

BMC में निकली बंपर भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

BMC यानि बृहन्मुंबई नगर निगम में कार्यकारी सहायक पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। कुल 1,846 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसके लिए 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार BMC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcgm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 9 सितंबर 2024 है।

BMC Recruitment 2024 Vacancy Details: BMC पद विवरण

BMC में इस बार पूरे 1800 से भी ज्यादा पदों पर भर्तीयां मांगी गई हैं। जिसमे 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर की वो एक अच्छी नौकरी कर सके। नीचे दिए गए ग्राफ में आप अलग अलग कटैगरी के अनुसार पदों मे विभाजन को देख सकते हैं।
कटैगरी (Category)कुल सीटें
General506
OBC452
EWS185
SC142
ST150
SEBC185
EBC और अन्य206
Total1846

BMC Vacancy 2024: आवेदन शुल्क कितना हैं

जैसा की आप लोगों अब मालूम चल गया हैं की BMC मे इस बार पूरे 1846 वैकन्सी हैं, जिसको आप ऊपर अलग अलग कटैगरी के अनुसार देख चुके हैं तो अब आपको बता दे की उसी तरह से आवेदन करने के लिए भी आवेदन शुल्क को अलग अलग कटैगरी के अनुसार रखा गया हैं। जिसको आप नीचे देख सकते हैं।

  • General / OBC के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये हैं।
  • EWS के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये हैं।
  • SC के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये हैं।
  • ST के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये हैं।
  • SEBC / EBC और अन्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये हैं।

BMC में निर्धारित की गई Age Limit उम्र सीमा क्या हैं

BMC में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष बताई जा रही हैं और अधिकतम उम्र 38 वर्ष बताई जा रही हैं इसके साथ ही अरक्षण के उम्मीदवारों के उम्र में 5 से 6 वर्षों की छूट दी जाएगी।

BMC Recruitment 2024: Last Date अंतिम तिथि क्या हैं

BMC में आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 से आरंभ हो चुकी थी और साथ में ही इसकी अंतिम तिथि को बताया गया। जो 9 सितंबर 2024 हैं यानि इसकी लास्ट डेट 9 सितंबर 2024 हैं। उसके बाद आप इसमे आवेदन नहीं कर सकते।

BMC Vacancy 2024: की शैक्षिक योग्यता क्या हैं

जैसा की आपने पहले ही पढ़ चुका हैं की इसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। जिहाँ इसमे आवेदन करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए और वो काम से काम 45% अंकों के साथ होना चाहिए। इसमे आवेदन करने के लिए स्नातक डिग्री धारण करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप BMC के आधिकारिक नोटिफिकेसन को पढ़ सकते आधिकारिक नोटिफिकेसन पढ़े

BMC Recruitment 2024: अनलाइन आवेदन कैसे करें

BMC Recruitment 2024 को अनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी उम्मीदवार को कुछ सिम्पल Steps स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो नीचे आप निम्न प्रकार से देख सकते हैं।

Step:1- BMC में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाईट Official Website पर जाना होगा।
Step:2- अब आपको CAREERS के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और कलर्क रिकिरटमेंट 2024 पर चले जाना हैं।
Step:3- यहाँ पर अब आपको New Registration पर क्लिक करना हैं।
Step:4- अब आपको यहाँ पर अपना जरूरी जानकारी देकर लॉगिन कर लेना है।
Step:5- अब आपको अपना फोटो और जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
Step:6- इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कर देना हैं।
Step:7- अब आपका आवेदन स्वीकार हो गया होगा तो अब आप इसका प्रिन्ट निकाल कर रख ले ताकि भविष्य में प्रवेश पत्र को पान आसान हो जाए।

BMC Registration Page

यदि आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं आवेदन लिंक


〈〈यह भी पढ़े〉〉

Pawan Kushwaha

नमस्कार,मैं पवन कुशवाहा-अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत दिसंबर 2023 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

RELATED POST

LATEST POST

Leave a Comment

Diwali 2024 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी मोमोज JANMASHTAMI 2024: श्री कृष्ण की अनमोल लीलाएँ जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन जन्माष्टमी 2024: कैसे करें कान्हा का स्वागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: महत्व और पौराणिक कथाएँ गर्मियों में घर को ठंडा रखने के आसान तरीके SamSung Galaxy S25 Ultra Display Size Leaks And Rumors Kalki Movies को देखने पर मजबूर कर देंगी ये 10 बातें अक्षय कुमार से जुड़े 5 रोंचक फैक्ट