---Advertisement---
Entertainment

Amit Bhadana Office Romance, क्या आपने देखा?

Published On:

पॉपुलर यूट्यूब अमित बढ़ाना के चैनल पर पिछले दिन ऑफिस रोमांस वाली एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है जैसा कि हम सब जानते हैं की अमित भड़ाना अपने चैनल पर कॉमेडी रिलेटेड वीडियो बनाते हैं और अपने वीडियो में किसी भी प्रकार के गाली-गलौज नहीं करते हैं आईए जानते हैं पिछले दिन आए उनकी वीडियो के बारे में:

Amit Bhadana Office Romance
Office Romance
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Amit Bhadana:

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हम सबके पसंदीदा कॉमेडियन अमित भड़ाना की कितने सरल स्वभाव के हैं हाल ही में आया है उनका एक वीडियो जो काफी इंटरेस्टिंग और मनोरंजन करी है उसी के बारे में आज इस आर्टिकल में हम बात करेंग।

Office Romance:

वीडियो के टाइटल से साफ पता चलता है कि इस वीडियो का जो कहानी है वह हर किसी के ऑफिस लाइफ से रिलेटेड है वीडियो टाइटल से यह समझ में आता है कि इस वीडियो में ऑफिस के रोमांस के साथ-साथ बेहतर कॉमेडी किया गया है।

कहानी ऑफिस रोमांस का:

First Look:

कहानी की शुरुआत होती है एक कुर्सी को लेकर दो लोग आपस में ऑफिस की कुर्सी के लिए लड़ रहे होते हैं तभी मैडम आती है और उनको अमित बढ़ाना बताते हैं कि ऑफिस के कुर्सी के लिए यह दोनों लड़ाई कर रहे हैं और यह भी बोलते हैं अपने कॉमेडियन अंदाज में कि ऑफिस में कुर्सियां है ही कहां सारी कुर्सियां टूटी-फूटी है।

Amit Bhadana Dialogue:

  • This is attitude behavior I’m ऐसा ही चलो पीछे आओ मेरे
  • उसको मत निकालो जाॅब से

Middle Look:

अमित भड़ाना का अफेयर ऑफिस के मैडम से ही चल रहा होता है और अमित बढ़ाने के बहुत सारे दोस्त ऑफिस में ही काम कर रहे होते हैं मैडम को गुस्सा आता है और वह उनके दोस्तों को निकालने के लिए बोलता है तो अमित जी उन्हें कन्वेंस करते हैं।

Ending Look:

अब आप क्या चाहते हैं की सारी चीज मैं यही एक्सप्लेन कर दूं फिर भी आपको बता देता हूं एंडिंग सीन काफी इमोशनल है और हर लड़के के साथ ऐसा होता है जैसे से अमित बढ़ाना के साथ हो रहा है बाकी पूरी कहानी के लिए यार नीचे दिए हुए वीडियो पर क्लिक करके देख सकते हैं धन्यवाद।

Sneha Kushwaha

Hello, I am Sneha Kushwaha, I started my blogging career in April 2024 and today my work on NewsGery.com is to share with you information related to education, lifestyle and trending news.

Leave a Comment