AIIMS NORCET 7 Registration Begins 2024 AIIMS का पूरा नाम All India Institute of Medical Sciences हैं AIIMS (NORCET 7) 2024 के नर्सींग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए नई दिल्ली ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन ही आवेदन करने को कहा है। तो जो भी उम्मीदवार योग्य हैं वो अब देर न करे वे जल्द ही आवेदन करे।
AIIMS NORCET 7 Eligibility Criteria In Hindi
आप जानते हैं की हर किसी सरकारी नौकरी के लिए कुछ कुछ शैक्षिक योग्यता होती हैं। तो चलिए अब हम AIIMS NORCET 7 की शैक्षिक योग्यता को देखते हैं।
यहा पर हम आपको बता दे की AIIMS NORCET 7 की शैक्षिक योग्यता में आपके पास बैचलर डिग्री (BSc) होनी आवस्यक हैं।
AIIMS NORCET 7 Age Limit
जैसा आप जानते हैं की सरकारी नौकरी हैं तो इसकी उम्र सीमा भी निर्धारित होगी। तो अब हम आपको AIIMS NORCET 7 के उम्र सीमा के बारे मैं बताएंगे। तो AIIMS NORCET 7 का उम्र सीमा सभी उम्मीदवारों के लिए 18 से 30 वर्ष तक बताई जा रही हैं।
AIIMS NORCET 7 2024 Last Date
जैसा आप जानते हैं की सरकारी नौकरी हैं तो इसकी आवेदन पत्र को अप्लाइ करने के लिए भी समय निर्धारित की गई होगी। तो चलिए देखते हैं की इसकी समय कब तक निर्धारित की गई हैं। हम आपको बता दे की इस AIIMS NORCET 7 की Form Online अप्लाइ 1 अगस्त 2024 को ही शुरू हो गई थी और 21 अगस्त 2024 तक खत्म हो जाएगी।
यानि की इसकी लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक ही हैं लेकिन इसकी पैमेंट की डेट 22 अगस्त 2024 से लेकर 24 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं और फाइनल डेट आपके फोटो और Signature को सही करने के लिए 30 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक हैं।
AIIMS NORCET 7 Application Fee
जैसा आप जानते हैं की सरकारी नौकरी हैं तो इसकी कोई न कोई अप्लीकेसन फ़ी भी निर्धारित होगी। और अप्लीकेसन फ़ी अलग अलग Category के लिए अलग अलग अप्लीकेसन फ़ी भी निर्धारित होती हैं जो की नीचे निम्न प्रकार से दिया गया हैं-
- General / OBC के उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये अप्लीकेसन फ़ी निर्धारित की गई है।
- SC / ST / EWS के उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये अप्लीकेसन फ़ी निर्धारित की गई है।
- और जीतने भी विकलांग उम्मीदवार है उनके लिए अप्लीकेसन फ़ी छूट (Exempted) हैं।
AIIMS NORCET 7 Apply Online
AIIMS NORCET 7 को हम Online Apply कैसे करें? तो हम आपको बता दे की इस अप्लीकेसन को Online Apply करने के लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना पड़ेगा जो नीचे निम्न प्रकार से हैं-
Step:1- सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना हैं।
Step:2- फिर उसके बाद से आपको NORCET 7 पर क्लिक करना हैं।
Step:3- अब आपको यहा पर अपना नया अकाउंट बना लेना हैं।
Step:4- अब आपको इसमे मांगी हुई सभी दस्तावेज को अपलोड कर दे और अगले पेज पर जाए।
Step:5- अब आपको यहा पर निर्धारित की गई फ़ी को आप Payment कर दे।
Step:6- अब आपका NORCET 7 का Form सफलता पूर्वक हो जाता हैं तो आप इसका प्रिन्ट निकाल कर रख ले क्योंकि Admit Card के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।
!!हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद!!
〈〈यह भी पढ़े〉〉
ο SSC MTS Recruitment 2024 Last Date, Application Fee, जल्दी से आवेदन करें।
ο Bihar BSSTET Result 2023: इंतजार खत्म हुआ तुरंत चेक करें मार्क्स