NSS MMMPGC 2025: मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन का कार्यक्रम शानदार ढंग से संपन्न हुआ। आज यानि 10 मार्च 2025 के इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा हुई। तो आईए अब हम अपको बताते हैं की राष्ट्रीय सेवा योजना में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस का कार्यक्रम कैसे सम्पन्न हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर
छठवें दिवस का कार्यक्रम
NSS MMMPGC 2025: सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस का कार्यक्रम कैसे शुरू हुआ
NSS 2025: मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस का कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन की भांति प्रार्थना और नाश्ते से हुई। फिर उसके बाद स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान कर साफ सफाई की और रास्ते में आते जाते लगभग सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। अपको बता दे की साफ सफाई के कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर यातायात जागरूकता रैली निकाली, इस रैली को मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ )सतीश चंद्र गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली महाविद्यालय से निकलकर पूरे भाटपार रानी कस्बे में भ्रमण की। स्वयंसेवकों ने चार पहिया और दो पहिया से चलने वाले यात्रियों को हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने हेतु प्रेरित किया, और अपने नारों से पूरे भाटपार वासियों को सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक भी किया। जिसमें महत्वपूर्ण नारे रहे “हेलमेट, सीट- बेल्ट है जरूरी, यह रखते हैं मौत से दूरी”। “यातायात नियमों का हम रखें ध्यान, न खोए अपनी कीमती जान” आदि। इसी तरह NSS 2025 राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस के प्रथम सत्र का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
NSS 2025: द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह उपस्थित रहे, और छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी आप लोगों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली, लोगों को सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक किया , पर केवल रैली से ही काम नहीं चलेगा, जब तक हम इसे अपने आचरण व्यवहार में नहीं अपनाएंगे, तब तक व्यक्तिगत और राष्ट्रीय जन -धन की हानि होती रहेगी।


इस हानि से बचने के लिए युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रतिबद्ध होना होगा और दूसरों को भी इसकी संवेदनशीलता और गंभीरता से अवगत कराकर नियम पालन हेतु तैयार करना होगा, तभी हम इस समस्या से मुक्त होंगे । NSS 2025 के कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने किया और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने हेतु मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े
- Ayushman Card से 5 लाख का फ्री इलाज जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया, फायदे और नुकसान
- Chandi Ki Pahchan, आपके चांदी के गहने-गुड़िया असली है या नकली, करें यह चार आसान सा टेस्ट नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है
- NSS/NCC 2025: ‘सड़क सुरक्षा शपथ’ आपकी जिम्मेदारी, आपका जीवन, मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी, देवरिया (उ० प्र०)
- https://t.me/mmmpgcbhatpar115