---Advertisement---
Sports

Sri Lanka vs New Zealand: न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हल, पहले T20I का 20 ओवर भी नहीं खेल पाए

Updated On:

Sri Lanka vs New Zealand (SL vs NZ): श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को T20I पहली पारी में 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में ही 135 रन पर किया ऑल आउट।

Sri Lanka vs New Zealand
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

न्यूजीलैंड के टीम ने हाल ही में भारत में आकर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी और ऐतिहासिक शिकस्त देने के बाद से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सुर्खियों में है। टीम इंडिया को उसकी ही जमीन पर हराना आखिर आसान काम है भी नहीं और न्यूजीलैंड ने तो क्लीन स्वीप किया। लेकिन इस जीत के महज एक हफ्ते के अंदर ही कीवी टीम ने खुद हार का मुंह देख लिया।

SL vs NZ: भारत में जीत के बाद कीवी टीम श्रीलंका दौरे पर गई है और यहां उसकी शुरुआत हार के साथ हुई है। हालांकि, उसे ये हार टी20 फॉर्मेट में मिली है। टी20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को बिना किसी खास परेशानी के 4 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

SL vs NZ: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद कीवी टीम फिर से श्रीलंका लौट आई, जहां वो भारत दौरे से पहले टेस्ट सीरीज के लिए आई थी और 0-2 से हारी थी। इस बार मुकाबला टी20 सीरीज का है लेकिन भारत को हराने वाली टीम के बहुत सारे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। ऐसे में कीवी टीम के प्रदर्शन पर अंतर नजर आने की आशंका थी ही और वही हुआ। बैटिंग के साथ ही बॉलिंग में भी टीम बेदम नजर आई और श्रीलंका ने जीत दर्ज की।

Sri Lanka vs New Zealand: कीवी बैटिंग ऑलराउंड बॉलिंग के सामने हुआ फेल

डाम्बुला में शनिवार 9 नवंबर को खेले गए पहले टी20 मैच में बल्लेबाजों के लिए खुलकर रन बनाने की चुनौती साफ-साफ दिखाई दी। मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन श्रीलंका की ऑलराउंड गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 135 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से सिर्फ तीसरा ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे 22 साल के गेंदबाज जकारी फोक्स ने बल्ले से दम दिखाया और 9वें नंबर पर आकर सिर्फ 16 गेंदों में सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। तब जाकर कीवी टीम इस स्कोर तक पहुंची।

भारत में कमाल दिखाने वाले विल यंग और ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज फेल हुए। श्रीलंका के लिए युवा स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे ने 3 विकेट लिए, जबकि पेसर नुवान तुषारा और मतीषा पतिरणा को 2-2 विकेट मिले।

T20I Match

Sri Lanka vs New Zealand: कप्तान असलंका ने जीत दिलाई

जैसा की आप सभी लोंग जानते हैं की हर एक टीम को शुरुआत परेशानी होती ही हैं वैसे ही परेशानी तो शुरुआत में श्रीलंका को भी हुई और दूसरे ओवर में ही मिचेल सैंटनर ने ओपनर कुसल मेंडिस को खाता खोले बिना वापस लौटा दिया। सिर्फ 55 रन तक उसके 3 विकेट गिर गए थे, जबकि 87 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था, इसलिए मैच अभी भी श्रीलंका के पक्ष में दिख रहा था। यहां से कप्तान चरित असलंका ने एक तरफ से मोर्चा संभाल लिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर ही दम लिया।

श्रीलंका ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए और जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त ले ली। असलंका 28 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कुसल परेरा और कामिंडु मेंडिस ने 23-23 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जकारी ने ही सबसे ज्यादा 3 विकेट भी लिए।

यह भी पढ़े

Pawan Kushwaha

Hello, I am Pawan Kushwaha - started my blogging career in December 2023 and today my work on NewsGery.com is to share with you information related to Education, Automobile and Technology.

Leave a Comment