---Advertisement---
General Knowledge

National Service Scheme (NSS) 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना, मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी, देवरिया (उ० प्र०)

Updated On:

National Service Scheme (NSS): राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार द्वारा युवा मामले और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्रक योजना है।

National Service Scheme (NSS) 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना, मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी, देवरिया (उ० प्र०)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

NSS क्या हैं?

NSS का फूल फार्म National Service Scheme हैं। आपको बता दे की यह 10+2 बोर्ड स्तर पर स्कूलों की 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र युवाओं और महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर तकनीकी संस्थानों, स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र युवाओं को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है।

NSS क्या करता हैं?

NSS स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करता हैं। NSS इसे अपना प्राथमिक उद्देश्य मानता हैं। ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा’ यह एनएसएस का उद्देश्य है।

NSS की शुरुवात कब से हुई थी?

आपको बता दे की NSS को वर्ष 1969 में 37 विश्वविद्यालयों में शुरू किया गया था, जिसमें लगभग 40,000 स्वयंसेवक शामिल थे, जो अब 657 विश्वविद्यालयों और 51 +2 परिषदों/निदेशालयों में विस्तृत हुआ है, जिसमें 20,669 कॉलेज/तकनीकी संस्थान और 11,988 उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। जिनमे से एक महाविद्यालय का नाम मदन मोहन मालवीय हैं जो देवरिया जिले के भाटपार रानी शहर में स्थित हैं।

मदन मोहन मालवीय (MMMPGC) भाटपार रानी

MMMPGC Bhatpar Rani: आपको बता दे की हर एक महाविद्यालय में NSS को संचालन करने के लिए एक अधिकारी जरूर होता हैं। उसी प्रकार से मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय जो की देवरिया जिले के भाटपार रानी शहर में स्थित हैं। इसमे का NSS को संचालन करने के लिए एक अधिकारी हैं जिनका नाम डॉ० रणजीत सिंह हैं। उन्होंने अपने महाविद्यालय में NSS के लिए अपने छात्र/छात्रा का विभिन्न प्रकार का परीक्षण किए।

Chhath Puja पर कला प्रदर्शन

आपको बता दे की बहुत सारे छात्र/छात्रा अपना अलग अलग कार्यकरम किया जिनमे से बहुत से छात्र/छात्रा नाटक, संगीत, कला प्रदर्शन किया। आपको बता दे की डॉ० रणजीत सिंह द्वारा यह मानना हैं की जो भी छात्र/छात्रा इसमे भाग लिए हैं वो इसके मदद से अपने रुचि रखने वाले कार्य में वो कही पर भी अपने आत्मविश्वास (Confidence) को बनाए रखते हैं। जिसकी मदद से वह अपने रुचि रखने वाले कार्य में आसानी से सफल हो जाते हैं।

अगर आप भी इसमे रुचि रखते हैं तो आप भी NSS में भाग जरूर ले।

MMMPGC भाटपार रानी देवरिया का टेलेग्राम चैनल का लिंक https://t.me/mmmpgcbhatpar115

यह भी पढ़े

Pawan Kushwaha

Hello, I am Pawan Kushwaha - started my blogging career in December 2023 and today my work on NewsGery.com is to share with you information related to Education, Automobile and Technology.

Leave a Comment