ट्रेंडिंग

South Africa vs Afghanistan: दक्षिण अफ्रीका ने किया शर्मनाक प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका बहुत बुरी तरह से हारें, 100 रन भी बनाना हुआ मुश्किल…

By Pawan Kushwaha

Published On:

Follow

South Africa vs Afghanistan: आपको बता दे की अफगानिस्तान टीम क्रिकेट जगत में लगातार अपनी धाक जमाती जा रही है। उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था। अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ही साउथ अफ्रीका को बुरी तरह ढेर कर दिया है।

South Africa vs Afghanistan
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

AFG vs SA: जैसा की हम सभी जानते हैं की अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले हफ्ते भारत में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बारिश और नोएडा के खराब स्टेडियम ने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच रद करवा दिया था। अफगानिस्तान ने इस बात का गुस्सा दक्षिण अफ्रीका पर उतारा और उसे 100 रन भी मुश्किल से पार करने दिया। अफ्रीकी टीम 33.3 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। यह अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का वनडे फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर (South Africa lowest score) है।

SA vs AFG: आपको बता दे की दक्षिण अफ्रीकी टीम जून में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। उससे अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसने निराश किया। अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को शारजाह में वनडे मैच खेला गया। तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद रही होगी कि वह पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर बनाएगा। लेकिन अफगानिस्तान ने उसके इन अरमानों पर पानी फेर दिया।

17 रन पर गंवाया पहला विकेट

दक्षिण अफ्रीका ने 17 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स न आउट होने वाले पहले अफ्रीकी बैटर रहे। इसके बाद तो जैसे पतझड़ आ गया हो। अफ्रीकी टीम ने 24 के स्कोर पर दूसरा और 25 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान एडेन मार्करम (2) और ओपनर टोनी डी जोर्जी आउट होने वाले अगले दो बैटर रहे।

29 रन पहुंचते-पहुंचते आधी टीम आउट

29 का स्कोर पहुंचते-पहुंचते दक्षिण अफ्रीका के आधे बैटर अपने पैवेलियन लौट गए। इसी के साथ आपको बता दे की ट्रिस्टन स्टब्स और जेसन स्मिथ बिना खाता खोले लौट गए। इस तरह से करके स्कोर 5 विकेट पर 29 रन हो गया। टीम ने अपने खाते में अगले 7 रन जोड़ने में दो विकेट और गंवाए और स्कोर 7 विकेट पर 36 रन हो गया। फिर काइल वरेन 10 रन बनाकर आउट हुए तो एंडिले फेहलुकवायो खाता भी नहीं खोल सके।

वियान मुल्डर ने 50 रन मारकर बचाई लाज

अब दक्षिण अफ्रीका पर 50 रन के भीतर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था। इस नाजुक मौके पर ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 84 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक भी है। वियान मुल्डर ने ब्योर्न फोर्टुइन (16) के साथ 39 और नैंड्रे बर्गर के साथ 30 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 36 से 105 रन तक पहुंचाया। उनके आउट होने के एक रन बाद ही अफ्रीका के आखिरी बैटर लुंगी एंगिडी भी 0 रन पर ही चलते बने। आपको बता दे की नैंड्रे बर्गर ने 18 गेंद खेलकर एक रन बनाया और अंत तक आउट नहीं हुए।

फारूकी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

दक्षिण अफ्रीका को यूं सरेंडर करने के लिए अफगानिस्तान के पेसर फजलहक फारूकी और अल्लाह मोहम्मद गजनफर का रोल रहा। फजलहक फारूकी ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट लिए। अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने 3 बैटर्स को आउट किया। राशिद खान को दो विकेट मिले। एक बैटर रन आउट हुआ।

यह भी पढ़े

Pawan Kushwaha

नमस्कार,मैं पवन कुशवाहा-अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत दिसंबर 2023 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

RELATED POST

LATEST POST

Leave a Comment

Diwali 2024 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी मोमोज JANMASHTAMI 2024: श्री कृष्ण की अनमोल लीलाएँ जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन जन्माष्टमी 2024: कैसे करें कान्हा का स्वागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: महत्व और पौराणिक कथाएँ गर्मियों में घर को ठंडा रखने के आसान तरीके SamSung Galaxy S25 Ultra Display Size Leaks And Rumors Kalki Movies को देखने पर मजबूर कर देंगी ये 10 बातें अक्षय कुमार से जुड़े 5 रोंचक फैक्ट