---Advertisement---
Education

ISRO Recruitment 2024: 10 वी पास ITI और डिप्लोमा वालों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, कैसे करे आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

Updated On:

ISRO Recruitment 2024: एक अच्छी नौकरी की तलास कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, इस बार ISRO ने मांगी कुछ रिक्त पदों पर भर्तिया। इसमे आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार के पास कोई बढ़ी डिग्री की जरूरत नहीं हैं, बल्कि 10 वी पास उम्मीदवार जो ITI और डिप्लोमा किए हो वो इसमे आवेदन कर सकते हैं।

ISRO Recruitment 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन Indian Space Research Organisation (ISRO) में इस बार सरकारी नौकरी पाने का गोल्डेन चांस। हाल ही में ISRO ने टेक्निकल असिस्टेंट,टेक्नीशियन ‘बी’, हैवी व्हीकल(Vehicle) ड्राइवर A लेवल 2 जैसे पदों पर भर्तियां मांगी हैं। योग्य उम्मीदवार जल्दी से इसमे आवेदन करे कही ये मौका आपके हाथ छूट न जाए। ISRO ने आधिकारिक नोटिफिकेसन जारी कीये हैं, इसमे आवेदन करने का प्रक्रिया, इसकी योग्यता, उम्र सीमा, पद विवरण, अंतिम तिथि के बारे में जानने के लिए इस लेख पूरा पढ़े।

ISRO Official Notification Vacancy Details पद विवरण

हाल ही में ISRO ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर एक नोटिफिकेसन जारी कीये हैं जिसमे कुच्छ पद के बारे में जिक्र किया गया हैं। तो चलिए देखते हैं की ISRO ने इस बार कितनी सीटों पर आवेदन मांगी हैं और इन पदों के लिए वेतन (Salary) कितनी हैं। आप नीचे इस ग्राफ में देख कर जान सकते है की ISRO ने कितने पदों पर भर्ती मांगी हैं और वेतन कितनी हैं।

पदों के नाम सीटें सैलरी
टेक्निकल असिस्टेंट 11 44,900-1,42,400/-
हैवी व्हीकल ड्राइवर A लेवल 2 05 19,900-`63,200/-
लाइट व्हीकल ड्राइवर A 02 19,900-63,200/-
टेक्नीशियन ‘बी’ 11 21,700-69,100/-
कुक 01 19,900-63,200/-

ISRO Jobs Qualifications मांगी गई योग्यता

आप सभी उम्मीदवारों को बता दु की ISRO में आवेदन करने के लिए आपके पास योग्यता होनी चाहिए। योग्यता बेसिस पर देखा जाए तो केवल उम्र सीमा और एजुकेशन के अनुसार तय किया जाता हैं की उम्मीदवार इसमे आवेदन करने के लिए योग्य हैं की नहीं। तो चलिए देखते की इसकी एजुकेशन योग्यता के बारे में।

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की इसमे आवेदन करने के लिए कोई बढ़ी डिग्री की जरूरत नहीं हैं, इसमे आवेदन करने के लिए कुछ पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा/SSLC/SSC pass + ITI/NTC/NAC/10वीं पास आदि होना जरूरी है। इसके आलावा लाइट व्हीकल ड्राइवर के लिए वाहन चलाने का तीन साल और हैवी व्हीकल के लिए 5 साल का अनुभव भी मांगा गया है। और अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिकारक नोटिफिकेसन को पढ़ सकते हैं।

ISRO के आधिकारिक नोटिफिकेसन को आप यहाँ से देख सकते हैं- नोटिफिकेसन देखे

Latest Govt Jobs ISRO: Age Limit उम्र सीमा देखे

ISRO की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 10 सितंबर 2024 के यानी आवेदन की आखिरी तारीख के मुताबिक की जाएगी। हालांकि ऊपरी एज लिमिट में SC, ST के उम्मीदवारों को 5 साल, और OBC के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

ISRO Last Date 2024 कब हैं अंतिम तिथि

ISRO द्वारा जारी की गई नोटिफिकेसन के अनुसार ISRO में आप सभी उम्मीदवार 27 अगस्त 2024 से आवेदन कर सकते हैं, और इसकी अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 तक हैं। उसके बाद आप इसमे आवेदन नहीं कर सकते हैं लेकिन आप इसमे अपना फ़ी पेमेंट 11 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं। अगर आप इसमे आवेदन करना चाहते तो 10 सितंबर 2024 के पहले कर दे । इसके आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप इस लिख को पूरा जरूर पढ़े।

ISRO Selection Process चयन प्रक्रिय देखें

ISRO द्वारा जारी की गई नोटिफिकेसन के अनुसार ISRO में चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं। आपको बता दे की ISRO में नौकरी करने के लिए आपको दो चरणों से होकर गुजरना होगा। पहला चरण लिखित परीक्षा और दूसरा चरण में आपको कौशल परीक्षण देनी होगी।

How To Apply Online ISRO अनलाइन आवेदन कैसे करें

ISRO में अनलाइन आवेदन करना हुआ आसान सभी उम्मीदवार इस आसान से Steps को फॉलो करके आसानी से अनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Step:1- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट Official Website पर जाना होगा।
Step:2- अब आपको CAREERS का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपे आपको क्लिक करना होगा।
Step:3- अब आपको Recruitment पे क्लिक करना होगा।
Step:4- अब आप इसमे Apply Now पर क्लिक करके अगले पेज पर जाए।
Step:5- अब आपको इसमे लॉगिन कर लेना हैं और अगले पेज पर चले जाना हैं।
Step:6- अब आपको यहाँ पर अपना सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना हैं।
Step:7- अब आप अपने ऐप्लकैशन फ़ी को पेमेंट कर देना हैं।
Step:8- अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूरा हुआ तो आप इसका प्रिन्ट निकाल कर रख ले भविष्य में ये आपके काम आएगा।

 

〈〈यह भी पढ़े〉〉

Pawan Kushwaha

Hello, I am Pawan Kushwaha - started my blogging career in December 2023 and today my work on NewsGery.com is to share with you information related to Education, Automobile and Technology.

Leave a Comment