टेक्नोलॉजी

eSIM vs Physical SIM Card क्या हैं इससे यूजर को नुकसान और कैसे होंगे

By Pawan Kushwaha

Updated On:

Follow

eSIM vs Physical SIM: Subscribe Identity Module (सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल) यह बात तो पूरी तरीके से सच है की SIM CARD हर कोई अपने मोबाइल फोन में कभी ना कभी इस्तेमाल किया ही होगा या कर रहा होगा, लेकिन आप सभी ने हाल ही में eSIM का जिक्र सोशल मीडिया या इंटरनेट पर देखा या सुना जरूर होगा क्यों इतना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है eSIM, क्या होता है eSIM, क्या है इसके फायदे और नुकसान चलिए सब कुछ डिटेल में जानते हैं और नीचे पोस्ट में लिखो बातों को मानते हैं।

esim card

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

कहां पर मिलता है आपको eSIM कार्ड ऑप्शन

हमें आपको बताने में यह खुशी हो रही है की इंडिया में सभी प्रीमियम ब्रांड जैसे आईफोन (Apple) सैमसंग और गूगल पिक्सल, लगभग सभी प्रीमियम ब्रांड के फोन में आपको eSIM का ऑप्शन देखने को मिलता है, आईफोन में iPhone 11 से eSIM का शुरुआत हो चुका था सैमसंग ने भी S23 Ultra में eSIM का फीचर यूजर को प्रोवाइड किया।

ऑपरेटर के दृष्टिकोण से

बात करें ऑपरेटर के दृष्टिकोण से तो आपको चाहे Airtel हो गया, Vi हो गया या Jio हो गया सभी के तरफ से आपको eSIM का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

सिम कार्ड का इतिहास

आपको याद है हम सभी बड़े सिम कार्ड न जाने कब से इस्तेमाल कर रहे हैं मोबाइल फोन में, फिर हमने माइक्रो सिम कार्ड इस्तेमाल करना शुरू कर दिया फिर समय बीतता गया और हम लोगों के सामने आया नैनो सिम कार्ड सबसे पहले नैनो सिम कार्ड एप्पल के फोन में इस्तेमाल किया गया अब आप सब कहीं ना कहीं अब कभी ना कभी eSIM कार्ड के बारे में सुना होगा या सुनने वाले हैं या इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं।

सिम कार्ड विवरण

हम सभी ने सिम कार्ड इस्तेमाल जरूर किया है लेकिन सोचने वाली बात यह है की सिम कार्ड में जो चिप लगी होती है उसमें क्या है मूल रूप से देखा जाए तो उसमें कुछ Deta है वह डाटा ऑथेंटिकेट करता है कि आप कौन है आपकी आइडेंटिटी क्या है, मतलब मोबाइल फोन में अपने सिम कार्ड लगाया और आपके लोकल टावर को वह सिग्नल गया और उनके पास एक आइडेंटिटी सेफ हो गई कि यह सब्सक्राइबर कौन सा है इसकी आइडेंटिटी क्या है।

SIM Card काम कैसे करता हैं 

आपके नंबर पर कोई कॉल करता है तो आपके मोबाइल का वह रिंग कर देता है या आप कहीं पर कॉल लगाओगे तो उसको पता है कि आपके मोबाइल से वह कॉल जा रही है और किस आइडेंटिटी के पास जा रही है सीधी बात आपको बताएं सिम का जो फुल फॉर्म होता है सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल (Subscriber Identity Modul) यह आपकी आइडेंटिटी को Save करता है, एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर कनेक्ट करता है।

सिम कार्ड और उनसे होने वाले मोबाइल फोन कंपनियां का पंगा

सिम कार्ड का सबसे बड़ा जो पंगा है, की सबसे ज्यादा जगह घेरता है मोबाइल फोन में पहले क्या होती थी कि मोबाइल की बैटरी निकाल करके पीछे पूरा मेकैनिज्म दिया होता था सिम कार्ड को लगाने के लिए बड़े सिम कार्ड लगाए जाते थे फिर माइक्रो सिम कार्ड जो थोड़ी सी जगह को कम किया।

नैनो सिम कार्ड

फिर आया हमारे पास मॉडर्न फोन तो नैनो सिम कार्ड आना सुरू हो गया अब नैनो सिम कार्ड में हमको एक अलग सा ट्रे मेकैनिज्म बनाना पड़ा अगर आपको ड्यूल सिम लगाना है तो ट्रे को थोड़ा सा बड़ा करना पड़ेगा तो उसके लिए आपको मोबाइल में और जगह चाहिए फिर इसके बाद से मोबाइल में उसे सिम को रीड करने के लिए मेकैनिज्म सेट करना पड़ेगा जो आपकी डाटा को पहचान कर पाया आप किसी के आइडेंटिटी को पहचान कर पाए।

सिम कार्ड की वजह से कॉम्प्लिकेशंस

तो देखा जाए तो कहीं ना कहीं यह सारी जो चीज हैं वह कहीं ना कहीं कॉम्प्लिकेशंस को ऐड करती हैं एक बार आप यह सोचकर देखिए की एक मेमोरी कार्ड जो इतनी छोटी सी होती है इसमें 1tb तक का इनफार्मेशन सेव करके रखा जा सकता है तो इतना बड़ा सिम कार्ड जिसमें हम कुछ किलोबाइट का इनफार्मेशन सेव करना है तो इसके लिए मोबाइल फोन में इतना जगह लेना कहां तक उचित है इसी चीज को देखते हुए जन्म हुआ है eSIM कार्ड का आईए जानते हैं ए सिम क्या होता है।

eSIM क्या होता हैं

हम इसे एंबेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल कार्ड के नाम से जानते हैं यानी कि आप यह समझो कि आपको बाहर से सिम कार्ड डालना और निकालना नहीं है यह आपके मोबाइल के मदरबोर्ड पर एक मॉड्यूल है जहां पर आपका आइडेंटी इनफॉरमेशन को स्टोर कर सकते हैं जैसे कि हम डाटा को स्टोर करते हैं।

INDIA VS US:

बात करें US में लेटेस्ट आईफोन मॉडल के साथ eSIM कार्ड ही मिलता हैं उसमें फिजिकल सिम का ऑप्शन है ही नहीं क्यों उनकों पता है की जरूरत ही क्या है सिम कार्ड का जो फालतू के ट्रे लगाना पड़ता है ज्यादा जगह कंज्यूम करता है।

इतनी जगह में आप कोई और कंपोनेंट लगा सकते हो फिर इसकी वजह से आपका आईपी रेटिंग पर भी इफेक्ट पड़ता है बाकी अगर हम बात करें इंडिया में जो आईफोन मिलता है उसमें आपको एक सिम कार्ड फिजिकल लगाने को मिलता है और एक eSIM कार्ड इसी तरह आपको गूगल पिक्सल में भी और सैमसंग में भी देखने को मिलता है जिसमें आप eSIM कार्ड लगा सकते हो और एक फिजिकल सिम कार्ड लगा सकते हैं।

eSIM Card इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान

  • eSIM कार्ड इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं सबसे पहले आप यह जाने की अगर आप एक से ज्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं और अलग-अलग टेलिकॉम ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन में एक से ज्यादा eSIM कार्ड स्टोर करके रख सकते हैं।

Example:

मान लीजिए आपके पास एक ड्यूल सिम कार्ड फोन है आप इसमें एक टाइम पर दो सिम कार्ड ही इस्तेमाल कर पाओगे लेकिन अगर आपके पास e सिम कार्ड वाला फोन है तो आप यहां पर अलग-अलग ऑपरेटर का सिम स्टोर करके रख सकते हो कहने का मतलब यह है कि अगर आप कहीं पर जाते हो और वहां पर मान लीजिए आपका नेटवर्क अच्छा नहीं है और आपके पास ड्यूल सिम कार्ड वाला फोन है।

जिसमें आप जियो और एयरटेल का सिम है लेकिन आप जहां पर हैं वहां पर Vi का नेटवर्क अच्छा है तो आपके पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है या तो आप फिजिकल सिम कार्ड अपने जेब में लेकर के घूमेंगे या फिर आप इस्तेमाल करेंगे eSIM कार्ड।

  • दूसरा फायदा है कि अगर आपके पास फिजिकल सिम होता है तो वह कहीं खोने का डर रहता है या खराब होने का डर रहता है लेकिन eSIM में आपको यह सारे प्रॉब्लम सॉल्व हो जाते हैं।
  • तीसरा जो सबसे बड़ा फायदा है सेफ्टी के मामले में आपका फोन पूरे तरीके से safe रहता है अगर मान लीजिए कल का कोई फोन आपका चोरी हो जाए तो फिजिकल सिम के साथ क्या होता है कि चोर उसको बाहर निकाल कर फेंक देता है लेकिन e सिम कार्ड के केस में ऐसा नहीं है वह बहुत कुछ करेगा तो मोबाइल को स्विच ऑफ कर देगा लेकिन वह eSIM कार्ड को बाहर नहीं निकल सकता है जिससे आप मोबाइल का पता आसानी से लगा पाओगे अगर आपने उसमें डाटा को ऑन करके रखा है।
  • चौथा जो फायदा है वह मोबाइल कंपनियों के तरफ से है कि उनकी आईपी रेटिंग की सेफ्टी और ज्यादा बढ़ जाती है और वह आपको अच्छा आईपी रेटिंग प्रोवाइड कर सकते हैं क्योंकि सिम का ट्रें लगाने से उनकी आईपी रेटिंग में थोड़ा बहुत इफेक्ट तो पड़ता ही है साथ ही साथ आपको भी यह फायदा है कि  सिम का जो रीड करने वाला मेकैनिज्म है वह भी खराब हो सकता है लेकिन इस सिम के केस में ऐसा नहीं है।
  • पांचवा जो फायदा है वह है कि फिजिकल सिम के मुकाबला eSIM ज्यादा secured और सेफ है
  1. बात किया जाए eSIM Card के नुकसान का तो सबसे बड़ा जो नुकसान है अगर आपका मोबाइल खराब हो जाता है इसका डिस्प्ले खराब हो जाता है उस सिचुएशन में आपको उसका ट्रांसफर करना होगा जिसके लिए आपको सर्विस सेंटर पर जाना पड़ सकता है या आपको कहीं पर मैसेज वगैरा करना पड़ सकता है तो आपके यहां पर इंस्टेंट सुविधा नहीं मिल पाती है।
  2. बात करें दूसरे नुकसान की तो आप तुरंत तुरंत सिम को इस मोबाइल से उसे मोबाइल में चेंज नहीं कर सकते हैं आपको चेंज करने के लिए सर्विस सेंटर या लोकल रिटेलर के पास जाना होगा।
  3. तीसरा जो नुकसान है कि अगर आप बार-बार फोन को चेंज करते हैं उसे सिचुएशन में आपको अपने सिम को बार-बार कन्वर्ट करना पड़े तो यहां पर एक सबसे बड़ा झंझट है की आपको एक फिजिकल सिम की तरह इधर से निकाल कर के उधर डाल लिया ऐसा नहीं कर सकते हो आपको सर्विस सेंटर पर जाना पड़ेगा।

eSIM किन्हे इस्तेमाल करना चाहिए और किन्हे नहीं

देखिए अगर आप बार-बार फोन को चेंज करते हैं तो आपके लिए फिजिकल सिम ही बेहतर है क्योंकि उसमें आप तुरंत ही सिम को चेंज कर पाएंगे लेकिन अगर आप 2 साल 3 साल तक एक फोन को चलाते रहते हैं तो आपके लिए eSIM परफेक्ट है आपका मोबाइल फोन खोने के बाद भी आपको मिलने का जो चांस है वह ज्यादा रहता है लेकिन अगर आप फिजिकल सिम Use करते हैं तो इसमें आपकी जो मोबाइल फोन चोरी होने के बाद से मिलने का जो चांस है वह फ्लैक्सिबल हो जाता है।

निष्कर्ष

सब कुछ मिला-जुला करके बात किया जाए तो eSIM कार्ड से आपका मोबाइल ज्यादा सेफ रहता है फिजिकल सिम के कंपैरिजन में लेकिन इंडिया में अभी भी eSIM उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई हैं जितना US में है हालांकि जब मिड रेंज फोन में यह फीचर्स आने लगेगा उस समय इंडिया में भी बहुत तेजी से पॉपुलर होगा।

〈〈और पढ़ें〉〉

ο OTT पर तलाश रहें अच्छी फ़िल्में, तो नोट कर कर लें ये 5 शानदार मूवीज के नाम

ο UP Board Result 2024: 10 वीं और 12 वीं के परिणाम कब होंगें जारी, यहां पढ़ें सभी ताज़ा Updates

Pawan Kushwaha

नमस्कार,मैं पवन कुशवाहा-अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत दिसंबर 2023 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

RELATED POST

LATEST POST

Leave a Comment

Diwali 2024 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी मोमोज JANMASHTAMI 2024: श्री कृष्ण की अनमोल लीलाएँ जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन जन्माष्टमी 2024: कैसे करें कान्हा का स्वागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: महत्व और पौराणिक कथाएँ गर्मियों में घर को ठंडा रखने के आसान तरीके SamSung Galaxy S25 Ultra Display Size Leaks And Rumors Kalki Movies को देखने पर मजबूर कर देंगी ये 10 बातें अक्षय कुमार से जुड़े 5 रोंचक फैक्ट