मनोरंजन

OTT पर तलाश रहें अच्छी फ़िल्में, तो नोट कर कर लें ये 5 शानदार मूवीज के नाम

By Sneha Kushwaha

Published On:

Follow

आज के युग में OTT प्लेटफॉर्म का नाम इतना ज्यादा चर्चित हो गया है, की हर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म को मनोरंजन का सबसे बड़े माध्यम के तरफ अग्रसर कर रहा है, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन नई फिल्में, नई वेब सीरीज और न जाने कई सारे ऐसे बायोग्राफी रिलीज होती रहती हैं, आज हम आपके लिए पांच ऐसे ही बॉलीवुड फिल्मों का लिस्ट लेकर के आए हैं जिन्हें आप फ्री में OTT पर घर बैठे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं तो क्या आप तैयार हैं उन पांचो फिल्मों के बारे में डिटेल में जानने के लिए।

Ott free movies

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

NH10 – एनएच10:

Nh10 movie

इस फिल्म में आपको एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा जो नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित और सुदीप शर्मा द्वारा लिखित है, इसमें अनुष्का शर्मा, नील भूपलम, दर्शन कुमार और दीप्ति नवल टॉप रोल में है इस फिल्म को बनाने का जो श्रेय जाता है संयुक्त रूप से क्लीन स्लेट फिल्म, फेंटम फिल्म, इरोज इंटरनेशनल द्वारा किया गया है, और आपको यह बता दें कि यह अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी और सबसे अच्छी बात यह है कि इस फिल्म को भी आप फ्री में जिओ सिनेमा पर देख पाओगे।

Table No 21 – टेबल नंबर 21:

Tablet no21 movies

इस फिल्म में आपको क्राईम थ्रिलर देखने को मिलेगा जो आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और इरोज इंटरनेशनल द्वारा निर्मित है फिल्म में परेश रावल, राजीव खंडवाला और टीना देसाई टॉप रोल में है और यह रैगिंग के मुद्दे पर बनाई गई फिल्म है, यह एक शानदार फिल्म है जिसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

RAANJHANAA – रांझणा 2013:

Raanjhanaa movies

अगर आपको रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो आनंद राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखा गया है, फिल्म निर्माण का जो श्रेया जाता है इरोज इंटरनेशनल के बैनर तले कृषिका लूल्ला को, इस फिल्म में आपको धनुष (जिनका यह पहली बॉलीवुड फिल्म है) सोनम कपूर, अभय देओल, मोहम्मद जीशान अयूब और स्वरा भास्कर टॉप रोल में है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को भी आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

ALAG अलग 2006:

Alag movies

अगर आपको साइंस रिलेटेड फिल्में बहुत ज्यादा पसंद है तो यह एक साइंस फिक्शन फिल्में जो आंसू त्रिखा द्वारा निर्देशित है जिसमें अक्षय कपूर और दिया मिर्जा ने अभिनय किया है आंसू त्रिखा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है इस फिल्म को देखने के लिए आप जियो सिनेमा पर जा सकते हैं जो कि आपके लिए बिल्कुल फ्री है।

LAKEER लकीर 2004:

Lakeer Movies

अगर आपको रोमांटिक थ्रिलर फिल्में पसंद है तो आपके लिए एक और फिल्म पेश किया जाता है लकीर यह फिल्म रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन अहमद खान ने अपने अपने विचारधारा के निर्देशन में किया है फिल्म में आपको सनी देओल, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, सोहेल खान और रिसा साइरुसी टॉप रोल में है और इस फिल्म को भी आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हो।

जिओ सिनेमा Jio Cinema:

अगर आपके पास जिओ सिनेमा ऐप नहीं है, तो आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर एंड्रॉयड यूजर अगर आप आईओएस यूजर हैं तो आप एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप माइक्रोसॉफ्ट यूजर हैं आप माइक्रोसॉफ्ट ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

CONCLUSION निष्कर्ष:

आपको दी गई फिल्मों की जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और आप यह सारे फिल्में जिओ सिनेमा Jio Cinema पर फ्री में देख सकते हैं जिनका आपको कोई भी पैसा नहीं देना है।

ENDING OF POST पोस्ट समापन:

जैसा कि हम हर पोस्ट में करते हैं पोस्ट समापन और आपको बताते हैं कि इस पोस्ट में मैंने आपको क्या वैल्यू दिया अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट से आपको वैल्यू मिला है, तो आप इस पोस्ट को दूसरे के पास शेयर जरूर कीजिए और अगर आपके पास कोई सुझाव हमारे लिए है, आपका कोई सवाल या शिकायत हो तो आप हमें जरूर बताएं हम उस पर काम करेंगे और उसको सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।

और पढ़ें>>>

UP Board Result 2024: 10 वीं और 12 वीं के परिणाम कब होंगें जारी, यहां पढ़ें सभी Update 

WhatsApp पर करें Bus Ticket Book लाइन में खड़े होने की झंझट ख़तम, जाने पूरा प्रोसेस

Sneha Kushwaha

नमस्कार,मैं स्नेहा कुशवाहा अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत अप्रैल 2024 में की और आज NewsGery.com पर मेरा काम शिक्षा, लाइफस्टाइल और ट्रेंडिंग न्यूज से संबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

LATEST POST

Leave a Comment

Diwali 2024 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी मोमोज JANMASHTAMI 2024: श्री कृष्ण की अनमोल लीलाएँ जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन जन्माष्टमी 2024: कैसे करें कान्हा का स्वागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: महत्व और पौराणिक कथाएँ गर्मियों में घर को ठंडा रखने के आसान तरीके SamSung Galaxy S25 Ultra Display Size Leaks And Rumors Kalki Movies को देखने पर मजबूर कर देंगी ये 10 बातें अक्षय कुमार से जुड़े 5 रोंचक फैक्ट